नई दिल्ली: यह साल हिंदी सिनेमा के लिए काफी खास रहा था क्योंकि इस साल 'आरआरआर' और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' जैसी फिल्मों को ऑस्कर मिला था जो कि हम हिंदुस्तानी और हिंदी सिनेमा के लिए काफी खास था. हर कोई इस खबर के बाद बहुत खुश था. अब इस बीच हिंदी सिनेमा के लिए एक और खुशखबरी है जो कि ये हैं कि ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में फिर से हिंदी सिनेमा की एक फिल्म ने एंट्री मार ली है. दरअसल, मलयालम फिल्म '2018' को भारत की ऑस्कर 2024 में भेजा जाएगा. यह हम भारतीयों के लिए काफी गर्व की बात है.
आपको बता दें कि मलयालम फिल्म '2018' को भारत की ऑस्कर 2024 में भेजा जाएगा. इस बात का ऐलान खुद फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने की है. फिल्म ' 2018 एवरीवन इज ए हीरो' तो आप सबको याद ही होगी. यह फिल्म साल 2018 में केरल में आई बाढ़ की रूह कंपा देने वाली घटना पर आधारित है. फिल्म में प्राकृतिक आपदा पर हम इंसानों की जीत को दिखाया गया है कि कैसे हम इंसानों ने उस भयावह बाढ़ का सामना डट कर किया.
आपको बता दें कि फिल्म ' 2018 एवरीवन इज ए हीरो' को बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म कैटेगरी में चुना गया है जो कि ऑस्कर अवार्ड के लिए कंपीट करेगी. ध्यान रहें कि साल 2002 में लगान के बाद से किसी भी इंडियन फिल्म एंट्री को ऑस्कर में बेस्ट अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म के लिए नॉमिनेट नहीं किया गया था. ऐसे में 21 साल बाद इंडियन फिल्म को इस कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.
फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें टोविनो थॉमस, तनवी राम, आसिफ अली, कलैयारासन, अपर्णा बालामुरली, विनीत श्रीनिवास जैसे कलाकार शामिल है.