menu-icon
India Daily

3.17 लाख की मिडी पहन मलाइका ने सोशल मीडिया का बढ़ाया टेम्प्रेचर, ब्रांड का नाम नहीं जानना चाहेंगे आप?

57 साल की उम्र में भी मलाइका की फिटनेस नौजवानों के लिए एक एक्साइटमेंट का विषय बनी हुई है. आज भी लोग उनकी खूबसूरती देखकर दंग रह जाते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Malaika Arora

मलाइका अरोड़ा 57 साल की हो चुकी है, लेकिन खूबसूरती और फिटनेस के मामले में इस उम्र में भी वो इंडस्ट्री की यंग एक्ट्रेस को भी मात देती हैं. उनकी फिटनेस का ही जलवा है कि 38 साल के अर्जुन कपूर उन्हें अपना दिल दे बैठे.

सोशल मीडिया पर मलाइका की एक तस्वीर गदर मचा रही है. सफेद रंग की मैक्सी और काले रंग का चश्मा पहने मलाइका अपनी क्लीवेज दिखाती नजर आ रही है. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें नया क्या है....? बिल्कुल नया है जनाब. नई है उनकी मैक्सी और मक्सी की कीमत.

मलाइका ने पहनी सवा तीन लाख की मैक्सी

मलाइका ने जो मैक्सी पहनी है उसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी. इस मैक्सी की कीमत है 3 लाख 17 हजार रुपए.

शुक्रवार को एक्ट्रेस Queenie Singh की 20वीं एनिवर्सरी पार्टी में शामिल हुई थीं, जहां वह सफेद रंग की मैक्सी पहने नजर आईं.  इस मैक्सी की कीमत 3,17,208 रुपए बताई जा रही है.

मैक्सी का ब्रांड Miu Miu

मलाइका ने जिस ब्रांड की मैक्सी पहनी थी उसका नाम है Miu Miu. हाथ में एक पर्स और लाल रंग की लिपस्टिक लगाए मलाइका का बोल्ड लुक कहर बरपा रहा था.