मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने दुख से उभरने की कोशिश कर रही हैं. एक्ट्रेस के पिता अनिल मेहता का निधन हो गया था जिससे पूरा अरोड़ा परिवार दुखी था. पिता के निधन के बाद एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपने पिता के निधन की जानकारी देते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. इस पोस्ट के बाद से एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. अब पिता के निधन के लगभग 21 दिन बाद अदाकारा ने एक पोस्ट शेयर की है.
मलाइका के पिता अनिल मेहता 11 सितंबर को इस दुनिया को अलविदा कह गए. खबरों की मानें तो, एक्ट्रेस के पिता ने छत से कूदकर जान दी थी. हालांकि, अभी तक इस मामले में पुलिस की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है. अनिल मेहता के जाने के बाद से मलाइका ने सोशल मीडिया पर चुप्पी साध रखी थी और वो कुछ भी पोस्ट नहीं कर रही थीं लेकिन अब मल्ला ने एक पोस्ट किया है.
अपने इस दुख से बाहर आने में मलाइका समय ले रही हैं. एक्ट्रेस ने पिता के जाने के बाद जो पोस्ट किया है उसमें उन्होंने लिखा- अक्टूबर आपके लिए अच्छा रहेगा, वृश्चिक.आपको बता दें कि मलाइका का अक्टूबर में बर्थडे आता है और उनकी राशि स्कॉरपियो है. तो अदाकारा अब अपने जीवन में सब अच्छा होने की उम्मीद रख रही हैं. एक्ट्रेस की इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस भी अब खुश हैं और उनके जीवन में खुशियों के लिए दुआ कर रहे हैं.
मलाइका अरोड़ा और उनकी बहन अमृता अरोड़ा के इस मुश्किल घड़ी में पूरा बॉलीवुड उनके साथ दिखा. मलाइका की दोस्त करीना कपूर और करिश्मा कपूर उनके साथ खड़ी दिखीं. वहीं ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी नजर आए. खबरों के मुताबिक मलाइका और अर्जुन अलग हो गए हैं लेकिन फिर भी एक्टर ने उनका इस मुश्किल दौर में साथ दिया. एक्स पति अरबाज खान और उनका पूरा परिवार मलाइका के साथ खड़ा दिखा.