menu-icon
India Daily

वो फिल्में जिसमें टेडी बियर बना मैच मेकर, दो दिलों को मिलाने में निभाया खास रोल

अगर आप और आपके पार्टनर को फिल्में देखना पसंद है तो आप इस टेडी डे पर इन फिल्मों को देख सकते हैं जिसमें टेडी को मुख्य रोल में रखा गया है. वैलेंटाइन वीक मनाते हुए इन फिल्मों को देखें और टेडी डे को एन्जॉय करें.

auth-image
Edited By: India Daily Live
maine pyar kiya

नई दिल्ली: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में हर कोई पूरे सप्ताह इसको एन्जॉय कर रहा है. अगर 10 फरवरी की बात करें तो इस दिन टेडी डे है जो कि लड़कियों का फेवरेट डे है. लड़कियों को टेडी काफी पसंद होता है और इसे पाकर वह काफी खुश हो जाती हैं.

अगर आप और आपके पार्टनर को फिल्में देखना पसंद है तो आप इस टेडी डे पर इन फिल्मों को देख सकते हैं जिसमें टेडी को मुख्य रोल में रखा गया है. वैलेंटाइन वीक मनाते हुए इन फिल्मों को देखें और टेडी डे को एन्जॉय करें.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rajshri (@rajshrifilms)

ये फिल्में जो टेडी बियर पर आधारित हैं

साल 1989 में आई सलमान खान और भाग्यश्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मैंने प्यार किया' जिसमें इनकी लव स्टोरी ही एक कैप और टेडी से होती है. ये दोनों चीजे आपको फिल्म में कई बार देखने को मिलेगी. इस फिल्म को आप जी 5, अमेजन प्राइम वीडियो में आप देख सकते हैं.

साल 2016 में भी फिल्म 'सनम तेरी कसम' आई जिसमें एक्ट्रेस टेडी बियर का गेटअप लेती हैं और यहीं से इनकी शुरुआत होती है. फिल्म की कहानी लोगों को काफी पसंद आई तभी इसने काफी अच्छी कमाई भी की थी. फिल्म की कहानी एक अधूरी- प्रेम कहानी पर आधारित है.

साल 1998 में आई फिल्म द बीयर एक एनिमेटडे ब्रिटिश फिल्म है. जिसको आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.