कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या कई दिनों से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में थीं. हालांकि, एक्ट्रेस की तरफ से इसको लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी लेकिन अब अदाकारा ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर दी है. जब से श्रद्धा आर्या के फैंस ने इस खबर को सुना है तब से वह खुशी से फूले नहीं समा पा रहे हैं. श्रद्धा ने काफी अलग अंदाज में फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी है.
Shraddha Arya ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपने पति राहुल नागल संग एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह अपने पति के साथ बीच साइड में रोमांटिक होती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में श्रद्धा का बेबी बंप दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही वो अभिनेत्री ने वन शोल्डर ड्रेस पहनी है जिसमें वह काफी प्यारी लग रही हैं. वहीं उनके पति ने स्काई ब्लू शर्ट और व्हाइट पैंट कैरी किया था. सबसे खास बात ये है कि इसमें श्रद्धा ने अपनी प्रेग्नेंसी टेस्ट किट भी रखी है.
इस वीडियो के साथ श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा- कि हम फ्यूचर पेरेंट्स हैं और बेबी आने वाला है. अभिनेत्री की इस पोस्ट के बाद से ही फैंस और सेलेब्स की बधाईयों की कतार लग गई है. रश्मि देसाई, अंजुम फेक, अनिता हसनंदानी, , माही विज और कनिका मान जैसी एक्ट्रेस ने उन्हें बधाई दी.
श्रद्धा आर्या की 16 नवंबर 2021 को राहुल नागल संग शादी हुई थी. शादी के बाद दोनों की जोड़ी की काफी चर्चा हुई थी और कपल को फैंस की तरफ से काफी बधाई मिली थी.
Shraddha Arya के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने कई सीरियलों में काम किया है. एक्ट्रेस ने मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की, तुम्हारी पाखी, ड्रीम गर्ल, मजाक मजाक में, कुंडली भाग्य और नच बलिए 9 में दिखाई दी हैं. इन दिनों एक्ट्रेस शो कुंडली भाग्य में नजर आई थीं. ये शो 2017 में शुरू हुआ था. श्रद्धा का ये शो टीवी के टॉप शोज में से एक है.