menu-icon
India Daily

Kriti Sanon: अल्लू अर्जुन संग स्क्रीन शेयर करना चाहती हैं कृति सेनन, ट्विटर पर 'पुष्पा 2' को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

Kriti Sanon: हाल ही में कृति अपने परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर भी पहुंची थी. जहां उन्होंने बप्पा का आशीर्वाद लिया. अब कृति सेनन की एक और इच्छा सामने आई है जो उन्होंने खुद बताई है तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस की क्या इच्छा है-

auth-image
Edited By: Priya Singh
Kriti Sanon: अल्लू अर्जुन संग स्क्रीन शेयर करना चाहती हैं कृति सेनन, ट्विटर पर 'पुष्पा 2' को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: कृति सेनन इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है. जिसका कारण उनका नेशनल अवॉर्ड जीतना है जो कि एक्ट्रेस को 'मिमी' के लिए दिया गया है. आलिया के साथ-साथ कृति सेनन भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीती है. ऐसे में कृति अपनी जीत की खुशी मना रही है. अभी हाल ही में कृति अपने परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर भी पहुंची थी. जहां उन्होंने बप्पा का आशीर्वाद लिया. अब कृति सेनन की एक और इच्छा सामने आई है जो उन्होंने खुद बताई है तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस  की क्या इच्छा है-

कृति सेनन को अल्लू अर्जुन ने दी बधाई

कृति सेनन ने अभी हाल ही में एक इच्छा जाहिर की है कि उन्हें साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ काम करना है. दरअसल, अल्लू अर्जुन ने हाल ही में कृति को उनकी जीत की बधाई दी. अल्लू अर्जुन ने लिखा प्रिय कृति सेनन को हार्दिक बधाई #मिमी के रूप में अद्भुत प्रदर्शन के लिए. बहुत योग्य, तुम्हारे लिए शुभकामनाएं प्रिय. अब अल्लू अर्जुन के पोस्ट के बाद कृति  ने भी इसका रिप्लाई दिया है.

एक्ट्रेस ने साथ काम करने की इच्छा की जाहिर

कृति सेनन ने रिप्लाई देते हुए  लिखा धन्यवाद अल्लू! आपको भी हार्दिक बधाई!! मैं आपके काम की प्रशंसक रही हूं और पुष्पा के रूप में आप अद्भुत थे!! और बहुत योग्य!! जिसके बाद अल्लू ने रिप्लाई देते हुए लिखा बहुत बहुत धन्यवाद मेरे प्रिय. आपकी प्रशंसा से प्रभावित और विनम्र हूं. आशा है कि आप भविष्य में भी ऐसा ही महसूस करेंगी. अब इस पर कृति ने रिप्लाई देते हुए अपनी इच्छा जाहिर की और लिखा यहां एक साथ एक फिल्म प्रदर्शित हो रही है मैं अपने पसंदीदा सुकुमार गुरु के साथ पुष्पा 2 का इंतजार कर रही हूं! खूब सारा प्यार और सम्मान.