नई दिल्ली: कियारा आडवाणी ने सोमवार, 31 जुलाई को अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. शादी के बाद एक्ट्रेस का यह पहला बर्थडे है. बता दें कि इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए कियारा अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग वेकेशन पर निकली थीं. वहीं, अब एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर बर्थडे सेलिब्रेशन की एक खूबसूरत सी झलक दिखाई है. इस वीडियो में वह और सिद्धार्थ, गहरे पानी में डूबकी लगाते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, इस वीडियो में कियारा की मोनोकिनी ने फैंस का खूब ध्यान खींचा है.
यह भी पढ़ें- Deepika Padukone Bikini Look: दीपिका पादुकोण का बिकिनी लुक देख रणवीर सिंह हुए बेकाबू, फोटो पर दे डाला ऐसा रिएक्शन
मोनोकिनी में कियारा
कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे टू मी. सभी के इतने प्यार के लिए आभार.' इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लोकेशन का खुलासा तो नहीं किया, लेकिन वीडियो में नजर आ रहा नजारा काफी दिलकश है. एक तरफ कियारा इस वीडियो में ब्लैक मोनोकिनी में अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं तो वही दूसरी ओर सिद्धार्थ भी रेड शॉर्ट्स में काफी कुल नजर आ रहे हैं.
लोगों ने दी बधाईयां
कियारा के इस पोस्ट के सामने आते ही इसपर लाइक्स और कॉमेंट्स की बरसात होने लगी है. सेलेब्स से लेकर आम आदमी तक हर कोई उन्हें बर्थडे विश कर रहा है. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर श्रद्धा कपूर, रकूलप्रीत, शिल्पा शेट्टी, अथिया शेट्टी समेत कई सेलेब्स के कॉमेंट्स मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की सैलरी जान उड़ जाएंगे आपके होश