नई दिल्ली: सिद्धार्थ मल्होत्रा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'योद्धा' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ऐसे में हर तरफ इस फिल्म की चर्चा हो रही है. सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा निर्देशित यह फिल्म जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य रोल में दिखाई दे रहे हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा दिशा पाटनी और राशि खन्ना भी नजर आने वाले हैं.
इस फिल्म में आपको एक से बढ़कर एक एक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है. फिल्म 'योद्धा' जिसके ट्रेलर को फैंस ने भरपूर प्यार दिया था. अब फिल्म के रिलीज से पहले मेकर्स ने इंडस्ट्री के लिए इसकी एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी जिसमें कई कलाकारों ने शिरकत ली.
इस दौरान रेड कार्पेट पर फिल्म की स्टारकास्ट के अलावा कई बड़ी-बड़ी हस्तियां दिखाई दी. आइए उन सेलिब्रिटीज और उनके लुक पर नजर डालते हैं-
सबसे पहले 'योद्धा' के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने पूरे परिवार के साथ इस स्क्रीनिंग में पहुंचे. जहां एक्टर की पत्नी कियारा आडवाणी और अपने लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खिंचती दिखीं. ब्लू कलर के सूट-पैंट में कियारा आडवाणी बेहद स्टनिंग लगीं.
वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने पिता का एक अच्छे बेटे की तरह ख्याल रखते दिखाई दिए जो कि फैंस को काफी पसंद आया और यूजर्स उन्हें एक अच्छा बेटा कह रहे हैं. योद्धा के स्पेशल स्क्रीनिंग में पूरा मल्होत्रा और आडवाणी परिवार दिखाई दिया.
टाइगर श्रॉफ
वहीं 'बड़े मियां छोटे मियां' के सितारे टाइगर श्रॉफ भी 'योद्धा' की स्क्रीनिंग में नजर आए. इस दौरान टाइगर श्रॉफ ऑल ब्लैक लुक में नजर आए उनके इस लुक को देख हर कोई उनका दीवाना हो गया.
वहीं राशि खन्ना भी इस दौरान ऑरेन्ज आउटफिट में नजर आईं, उनके इस लुक की हर तरफ चर्चा हो रही थी. वहीं दिशा पटानी भी व्हाइट आउटफिट में कमाल की लगी.
मौनी रॉय के बॉसी लुक ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा और हर कोई उनके इस अंदाज की तारीफ कर रहा है.