Khesari Lal Yadav Kajal Raghwani Affair: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने काजल राघवानी के धोखे के आरोपों पर खुलकर बयान दिया है. काजल ने खेसारी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने शादी का वादा कर उसे धोखा दिया. हाल ही में काजल ने इस बात को माना था कि वो और खेसारी 5 साल तक रिश्ते में थे. यह विवाद तब शुरू हुआ जब दोनों की जोड़ी भोजपुरी फिल्मों में हिट होने के बावजूद निजी जिंदगी में दरारों का शिकार हो गई.
हाल ही में खेसारी ने इस मुद्दे पर जवाब दिया और आरोपों का खंडन किया.
खेसारी ने अपने बयान में कहा, 'किसी के भी लिए मैं यह दावा नहीं करूंगा कि मैं शादी का वादा करता हूं. ऐश्वर्या राय बच्चन और दीपिका पादुकोण जैसी बड़ी-बड़ी हस्तियों से भी अगर शादी का सवाल हो, तो भी मैं इस तरह का वादा नहीं करूंगा. मेरा फोकस सिर्फ अपने काम और परिवार पर है.'
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खेसारी ने अपने प्रशंसकों से अपील की कि वे उनके और काजल के व्यक्तिगत जीवन से जुड़े मामलों को मीडिया और सोशल मीडिया पर तूल न देने की अपील की है. उन्होंने कहा, 'हम दोनों की फिल्मों को दर्शकों का बहुत प्यार मिला है, लेकिन यह जरूरी नहीं कि हम व्यक्तिगत रूप से भी साथ हों. एक कलाकार की ज़िंदगी में कई उतार-चढ़ाव होते हैं, और कई बार व्यक्तिगत रिश्ते, पेशेवर जीवन से अलग होते हैं.'
खेसारी और काजल की जोड़ी को दर्शकों ने 'दूल्हा हिन्दुस्तानी', 'बलम जी लव यू' जैसी फिल्मों में खूब सराहा है, लेकिन हाल के विवादों ने उनकी जोड़ी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. खेसारी का यह बयान उनके और काजल के प्रशंसकों के लिए एक सफाई के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने यह स्पष्ट किया कि किसी भी रिश्ते का फैसला केवल पेशेवर साझेदारी के आधार पर नहीं किया जाना चाहिए.
उनके इस बयान के बाद भोजपुरी सिनेमा के प्रशंसकों में इसे लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.