Kesari 2 Advance Booking Day 1: अक्षय कुमार की अपकमिंग ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा 'केसरी 2' रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में चल रही है. लेकिन क्या यह फिल्म अभिनेता की फ्लॉप लकीर को खत्म करेगी? फिल्म के निर्माताओं जिसमें अनन्या पांडे और आर माधवन लीड रोल में नजर आ रहे हैं, ने कुछ घंटे पहले इसकी एडवांस बुकिंग ओपन कर दी है और यह पहले ही कुछ घंटों के अंदर 12.65 लाख रुपये कमाने में सफल रही. ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म अगले तीन दिनों में ओपनिंग नंबर बनाएगी.
'केसरी चैप्टर 2' की एडवांस बुकिंग शुरू
वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक 'केसरी चैप्टर 2' ने अपनी एडवांस बुकिंग लाइव होने के कुछ घंटों के अंदर 4,034 टिकट बेचकर 12.65 लाख रुपये जमा कर लिए हैं. हालांकि अगर हम ब्लॉक बुकिंग पर भी विचार करें, तो फिल्म ने उसी अवधि में 1,02,197 टिकट बेचे हैं और 1.02 करोड़ रुपये कमाए हैं दोनों में ब्लॉक बुकिंग शामिल है.
फिल्म ने रिलीज होने से पहले कमाए इतने लाख
'केसरी 2' के देशभर में फिलहाल 1,969 शो हैं. एनसीआर क्षेत्र में, जहां फिल्म के 265 शो हैं, इसने एडवांस बुकिंग से 3.54 लाख रुपये कमाए, जबकि मुंबई का कलेक्शन 1.48 लाख रुपये रहा. बेंगलुरु ने भी 1.48 लाख रुपये का योगदान दिया और पंजाब में फिल्म ने एडवांस टिकट बिक्री से 54.37 हजार रुपये कमाए.
दिल्ली में रखी गई थी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग
'केसरी 2' को हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया, जिसमें उन्होंने वकील और राजनेता सी. शंकरन नायर की विरासत को याद किया, जिनके जीवन पर यह फिल्म आधारित है.दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज, दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और मंत्री अनुराग ठाकुर जैसे राजनेताओं ने दिल्ली में एक स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म की तारीफ की.
Join the revolution. Witness the courtroom that shook an Empire.
ADVANCE BOOKINGS NOW OPEN.
🔗https://t.co/AzTMKiqUtD#KesariChapter2 in cinemas this Friday, worldwide. pic.twitter.com/hA666X2EMZ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 16, 2025
'केसरी 2' अब अक्षय के बॉक्स ऑफिस पर खराब परफॉर्मेंस को खत्म करने की उम्मीद जगाती है. 'स्काई फोर्स', 'खेल खेल में', 'सरफिरा', 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मिशन रानीगंज' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास हिट नहीं रहीं.