share--v1

Kerala Actor Found Dead: कार के अंदर मिला मलयालम एक्टर विनोद थॉमस का शव, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

केरल पुलिस ने बताया कि मौत के कारणों के बारे में जानने के लिए विनोद थॉमस के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

auth-image
Gyanendra Sharma
Last Updated : 19 November 2023, 11:29 AM IST
फॉलो करें:

Kerala Actor Found Dead: मलयालम एक्टर विनोद थॉमस केरल के कोट्टायम के पंपडी में अपनी कार के अंदर मृत पाए गए हैं. मलयालम एक्टर की कार एक होटल के बाहर खड़ी थी. कार के अंदर एक्टर की डेडबॉडी की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई.

जानकारी के मुताबिक, 45 साल के मलयालम एक्टर विनोद थॉमस की मौत की सूचना उस वक्त मिली, जब होटल मैनेजमेंट ने उन्हें इसकी सूचना दी. पुलिस को होटल मैनेजमेंट की ओर से जानकारी दी गई कि उनके कैंपस में एक कार खड़ी है, जिसके अंदर एक व्यक्ति का शव पड़ा है.

अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित किया

पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर पहुंचने के बाद विनोद थॉमस को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच पड़ताल के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि मौत के कारणों के बारे में जानने के लिए विनोद थॉमस के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के बारे में कुछ कहा जा सकता है.

विनोद ने कई फिल्मों में निभाई यादगार भूमिका

बता दें कि 45 साल के विनोद थॉमस ने कई फिल्मों में काम किया था. थॉमस को अय्यप्पनम कोश्युम, नाथोली ओरु चेरिया मीनल्ला, ओरु मुराई वनथ पथाया, हैप्पी वेडिंग और जून जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है.