KBC 15: 7 करोड़ का सवाल सुनते ही अमिताभ के पैरों में जा गिरा कंटेस्टेंट, फिर बिग बी ने ऐसे जीता दिल

Kaun Banega Crorepati 15: 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 15 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन के पैरों में गिरकर रोता हुआ नजर आ रहा है.

KBC 15: 7 करोड़ का सवाल सुनते ही अमिताभ के पैरों में जा गिरा कंटेस्टेंट, फिर बिग बी ने ऐसे जीता दिल
Share:

Kaun Banega Crorepati 15: टीवी के सबसे फेमस शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 5 का आगाज हो चुका है. इस शो को अपना पहला करोड़पति भी मिल गया है. वहीं अब नए प्रोमो को देख इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि शो में सेकेंड करोड़पति की एंट्री भी होने वाली है. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो क्लिप में एक कंटेस्टेंट से अमिताभ बच्चन 7 करोड़ का सवाल करते नजर आ रहे हैं. वहीं इस सवाल के सामने आते ही कंटेस्टेंट बिग बी के पैरों में गिरकर रोने लगता है. वीडियो में कंटेस्टेंट, अमिताभ के डिजाइनर जैकेट में नजर आ रहा है. आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला.

यह भी पढ़ें- सास, ससुर और ननद.. कुछ ऐसा है परिणीति चोपड़ा का शाही ससुराल

केबीसी 15 का नया प्रोमो जारी 

सोनी लिव के इंस्टाग्राम हैंडल से 'कौन बनेगा करोड़पति 15' का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन एक कंटेस्टेंट से 7 करोड़ का सवाल करते नजर आ रहे हैं. इसका सीधा मतलब है कि शो को अपना सेकेंड करोड़पति मिल चुका है. इस प्रोमो क्लिप में अमिताभ से समाने बैठा शख्स यूपी का जसनील कुमार है. जसनील ने 1 करोड़ तो जीत लिए लेकिन अब यूजर्स ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि क्या वो 7 करोड़ के सवाल का सही जवाब दे पाएंगे?

 

यह भी पढ़ें- Ishaan Khattar: कश्मीर पहुंचे ईशान खट्टर, इन तस्वीरों ने दी गवाही कि गर्लफ्रेंड संग सुकून के पल बिता रहे हैं एक्टर

बिग बी ने जीता फैंस का दिल 

ये तो सबने देखा कि कैसे जसनील कुमार ने 7 करोड़ के सवाल पर अमिताभ के पैर पकड़ लिए, लेकिन इसके बाद जो अमिताभ ने किया वो भी काबिल-ए-तारीफ है. बिग बी ने जसनील को उठाया और सीने से लगा लिया. सेलेब के साथ एक आम व्यक्ति का ये इमोशनल कनेक्ट देख हर किसी की आंखें नम हो रही हैं. लोग अमिताभ की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

 

यह भी पढ़ें- Allu Arjun Daughter: अल्लू अर्जुन की 6 साल की बिटिया ने बनाई गणपति की मूर्ति, हुनर देख हैरान हुए लोग

अमिताभ ने गिफ्ट किया अपना जैकेट

'कौन बनेगा करोड़पति 15' के दूसरे प्रोमो क्लिप में जसनील, बिग बी से यह कहते हुए नजर आते हैं कि उन्हें ठंड लग रही है और उनके हाथ काम नहीं कर रहे. वहीं इसके जवाब में अमिताभ तुरंत ही सेट पर मौजूद लोगों से अपनी डिजाइनर जैकेट मंगवाते हैं और उसे जसनील को गिफ्ट कर देते हैं. 

यह भी पढ़ें- 15 सालों में इतनी बदल गईं 'बालिका वधु' की 'सुगना', देखें दिलकश तस्वीरें

Published at : September 18, 2023 09:19:00 PM (IST)