नई दिल्ली: करण जौहर इन दिनों अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. कॉमेडी, फैमिली ड्रामा से भरी इस फिल्म के निर्माता करण जौहर ही है. फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आ रही हैं जो कि फिल्म 'गली ब्वॉय' में भी दिखाई दी थी. अब इस फिल्म के अलावा करण ने अपने एक नए प्रोजेक्ट का एलान कर दिया है जिसके बारे में खुद उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम के जरिए लोगो को जानकारी दी है. करण ने अपने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट साझा किया है. जिसमें उस प्रोजेक्ट से जुड़ी कुछ जानकारी फैंस को बताई है. फिल्म में करण फिर से विक्की कौशल के साथ काम करने वाले है. तो चलिए जानते हैं करण जौहर और विक्की के नेक्स्ट प्रोजेक्ट के बारे में-
करण जौहर ने अपने नए प्रोजेक्ट का किया एलान
दरअसल, करण जौहर ने अपनी अगली फिल्म के बारे में एलान कर दिया है. वो बात अलग हैं कि फिल्म का नाम अभी निर्धारित नहीं किया गया है लेकिन फिल्म की कास्ट पूरी हो चुकी है. अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करते हुए करण ने बताया कि यह एक ऐसी फिल्म हैं जो विभिन्न कारणों से मेरे दिल के बेहद करीब है. अमृतपाल सिंह बिंद्रा जो कि (मेरे लिए निर्माता और परिवार) न केवल सामग्री और प्रतिभा की ताकत बन गए हैं, बल्कि मुझे इस बात पर भी गर्व है कि उन्होंने एक शानदार कंपनी कैसे बनाई है, एक कंपनी जो किसी भी व्यावसायिकता से ऊपर सद्भावना रखती है। आनंदनतिवारी, उनके साथी और हमारी फिल्म के निर्देशक, सुनहरे दिल वाले शहर के सबसे मज़ेदार व्यक्ति हैं! उनकी फिल्म दोनों को पूरी प्रचुरता से दर्शाती है.
विक्की संग दोबारा फिल्म करने को तैयार हैं करण
करण आगे लिखते हैं कि मैं विक्की कौशल के साथ फिर से काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं, जिनकी मैं न केवल एक कलाकार के रूप में बल्कि एक मजबूत और सम्मानित इंसान के तौर पर भी बहुत प्रशंसा करता हूं! मैं जल्द ही एक दिन फिर से उन्हें निर्देशित करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. हमने लस्ट स्टोरीज़ में ऐसा धमाका किया था!!! एमी विर्क समान मात्रा में ऊर्जा और कलात्मकता का पावरहाउस है! और मेरी प्यारी तृप्ति डिमरी जो पहली बार गॉर्जियस अवतार में है. इन्होंने फिल्म में एक नई ऊर्जा ला दी है.
कब होगी रिलीज?
आपको बता दें कि करण ने फिल्म का नाम तो अभी नहीं बताया हैं लेकिन इसकी पूरी कास्ट और रिलीज डेट के बारे में एलान कर दिया हैं. यह फिल्म अगले साल 23 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. अब ऐसे में करण की यह अनाउंसमेंट सुनने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई हैं.