share--v1

Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने पोस्ट शेयर कर अपने फैंस से की खास गुजारिश, इस काम को करने से एक्ट्रेस ने किया मना

Kangana Ranaut: खैर कंगना और बॉलीवुड के बीच की तू-तू-मैं-मैं तो चलती रहती हैं लेकिन इस बार अभिनेत्री ने अपने फैंस के लिए कुछ मैसेज साझा किया हैं जो कि हिमाचल प्रदेश से जुड़ी खबर हैं तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या लिखा हैं-

auth-image
Manish Pandey
Last Updated : 10 July 2023, 07:19 PM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली: अपने बेबाक अंदाज से अक्सर सुर्खियों में बनी रहने वाली कंगना रनौत को कौन नहीं जानता हैं. एक्ट्रेस आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ ही जाती है. अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और साथ ही समय-समय पर अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं. कंगना अपने पोस्ट में कभी किसी की तारीफ करती दिखती हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई बार किसी पर बरसती भी नजर आती है. अदाकारा अक्सर बॉलीवुड को अपना निशाना बनाती है. खैर कंगना और बॉलीवुड के बीच की तू-तू-मैं-मैं तो चलती रहती हैं लेकिन इस बार अभिनेत्री ने अपने फैंस के लिए कुछ मैसेज साझा किया हैं जो कि हिमाचल प्रदेश से जुड़ी खबर हैं तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या लिखा हैं-

KANGANA1
यह भी पढ़े: Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ का गाना सुन निक जोनस ने की एक्टर की जमकर तारीफ, यूजर्स बोले- टोनी कक्कड़ से बेहतर हैं

कंगना रनौत ने फैंस से की अपील

कंगना रनौत हिमाचल की रहने वाली है और उन्होंने अपने फैंस से अभी वहां जाने को मना किया है. एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की है जिसमें उन्होंने लिखा‘अहम जानकारी: हिमाचल प्रदेश की यात्रा न करें। लगातार बारिश से वहां पर हाई अलर्ट जारी है। आने वाले दिनों में लैंडस्लाइड और बाढ़ का भी खतरा बताया जा रहा है। इसलिए अपने परिवार के साथ अपने घर पर ही रहें और अगर बारिश रुक भी जाती है, तब भी बारिश के मौसम में हिमाचल न जाएं। अपने परिवार का और अपना ख्याल रखें।’

 पोस्ट कर लिखी ये बात

इसके अलावा कंगना ने लैंडस्लाइडिंग की कुछ फोटो और वीडियो भी शेयर किया है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा के कारण तबाही देखने को मिल रही हैं. राजधानी पानी-पानी होती दिख रही है. यहां के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण गली, सड़क में पानी भरने के कारण समस्या हो गई है. अब ऐसे में कंगना ने भी अपने फैंस से अनुरोध किया हैं कि अभी आप जहां हैं वहीं रहें. खासतौर पर हिमाचल प्रदेश या फिर उत्तराखंड तो जाने से बिल्कुल बचें.

कंगना का वर्कफ्रंट

कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द अपनी फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी के रूप में दिखाई देंगी. इसके अलावा अदाकारा ने हाल ही में अपनी नई फिल्म तेजस के बारे में भी एलान किया हैं.