Juhi Chawla Birthday: 90 के दशक में बॉलीवुड में जूही चावला के नाम का सिक्का चला करता था. हर कोई एक्ट्रेस की अदाओं का दिवाना था. उनकी फिल्मों और अदाकारी ने लाखों दिलों को जीता. उनकी मासूमियत, अभिनय की कला और खूबसूरती ने उन्हें माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी जैसी उस दौर की टॉप एक्ट्रेस के बराबर ला खड़ा किया. हालांकि, कुछ फिल्मों को ठुकराकर वह उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाईं, जिस मुकाम पर माधुरी और श्रीदेवी पहुंची.
जूही ने अपने करियर की शुरुआत साल 1986 में फिल्म ‘सल्तनत’ से की, जिसे मुकुल एस. आनंद ने डायरेक्ट किया था. इसके बाद उन्होंने ‘कयामत से कयामत तक’ और ‘हम हैं राही प्यार के’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. हालांकि, करियर में आए कई प्रस्तावों को ठुकरा देने का उनका फैसला उनके स्टारडम को उस ऊंचाई तक नहीं पहुंचा पाया. 13 नवंबर को अपना 57वां जन्मदिन मना रही जूही के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी उन पांच फिल्मों के बारे में, जिन्हें नकारने के बाद उनका स्टारडम दूसरों की झोली में चला गया.
1. राजा हिन्दुस्तानी
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ‘राजा हिन्दुस्तानी’ पहले जूही चावला को ऑफर की गई थी. खबरों की मानें तो, जूही ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था. इसके बाद यह फिल्म करिश्मा कपूर को मिली और फिल्म की अपार सफलता ने करिश्मा को स्टार बना दिया. ‘राजा हिन्दुस्तानी’ न केवल उस साल की सबसे बड़ी हिट बनी, बल्कि करिश्मा के करियर को भी नई दिशा दी.
2. दिल तो पागल है
यश चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म ‘दिल तो पागल है’ भी जूही के हाथ से निकल गई. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर अहम किरदारों में नजर आईं. रिपोर्ट्स की मानें तो, करिश्मा के किरदार के लिए सबसे पहले जूही चावला से बात की गई थी. लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और यह किरदार करिश्मा को मिल गया, जिसने करिश्मा को दर्शकों के बीच एक नई पहचान दिलाई.
3. राजा बाबू
गोविंदा और करिश्मा कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘राजा बाबू’ भी पहले जूही चावला को ही ऑफर हुई थी. जूही के इस फिल्म से इनकार के बाद यह फिल्म करिश्मा को मिल गई. ‘राजा बाबू’ में गोविंदा और करिश्मा की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.
4. बीवी नंबर 1
डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म ‘बीवी नंबर 1’ भी जूही चावला के लिए ही लिखी गई थी. लेकिन जूही ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया. इसके बाद यह रोल करिश्मा कपूर के हिस्से में आया और फिल्म ने जबरदस्त सफलता हासिल की. करिश्मा ने इस फिल्म में बेहतरीन प्रदर्शन किया और यह उनके करियर की सफल फिल्मों में गिनी जाती है.
5. जुदाई
अनिल कपूर और श्रीदेवी अभिनीत फिल्म ‘जुदाई’ का एक खास किरदार भी जूही चावला को ही ऑफर किया गया था. लेकिन उन्होंने इस फिल्म को नकार दिया और यह रोल श्रीदेवी को मिल गया. फिल्म ‘जुदाई’ में श्रीदेवी का अभिनय दर्शकों के दिलों पर छा गया और यह फिल्म उनकी यादगार फिल्मों में से एक बन गई.
जूही चावला की ये पांच नकार दी गई फिल्में बॉलीवुड में उनके करियर को एक अलग ही ऊंचाई पर ले जा सकती थीं. फिर भी, जूही ने अपने टैलेंट और मेहनत से अपने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है, जो उनकी फिल्मों के जरिए हमेशा याद रखी जाएगी.