menu-icon
India Daily

'काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं' के कोरियोग्राफर को नहीं मिलेगा नेशनल अवॉर्ड, IB मिनिस्ट्री ने लगाई रोक

Jani Master: कोरियोग्राफर जानी मास्टर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जब से उनके ऊपर रेप का आरोप लगा है तब से वह जेल में कैद हैं. अब नेशनल अवॉर्ड को मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन और ब्रॉडकास्टिंग ने जानी मास्टर को मिलने वाले नेशनल अवॉर्ड के लिए सस्पेंड कर दिया है. 

auth-image
Princy Sharma
Jani Master
Courtesy: Pinterest

Jani Master: कोरियोग्राफर जानी मास्टर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जब से उनके ऊपर रेप का आरोप लगा है तब से वह जेल में कैद हैं. खबर थी कि उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल होने के लिए अंतरिम जमानत दी गई थी. लेकिन अब नेशनल अवॉर्ड को मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन और ब्रॉडकास्टिंग ने जानी मास्टर को मिलने वाले नेशनल अवॉर्ड के लिए सस्पेंड कर दिया है. 

जानी मास्टर का पूरा नाम शेख जानी बाशा है. उन्हें फेमस फिल्म 'तिरुचित्रामबलम’ के गाने ‘मेघम करुक्कथा’ के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का नेशनल अवॉर्ड मिलने वाला था लेकिन 4 अक्टूबर को I&B मंत्रालय के नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेल बयान जारी करते हुए कोरियोग्राफर को अवॉर्ड से सस्पेंड करने की जानकारी दी. 

नेशनल फिल्म अवॉर्ड से किया सस्पेंड

स्टेटमेंट में जानकारी देते हुए बताया कि आरोप की गंभीरता को नजर में रखते हुए काबिल प्राधिकारी ने मिस्टर शेख जानी बाशा को फिल्म थिरुचित्राम्बलम के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का नेशनल फिल्म अवॉर्ड अगले आदेश तक सस्पेंड करने का फैसला लिया है. दिल्ली में होने वाले नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल होने के लिए जानी मास्टर को दिए गए निमंत्रण भी सेल ने वापस ले लिया है. 

जानी मास्टर पर लगा रेप का आरोप

जानी मास्टर पर असिस्टेंट कोरियोग्राफर रहीं एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है. महिला ने आरोप लगाया था कि साल 2020 में जानी ने मुंबई की वर्क जर्नी के समय उनका यौन उत्पीड़न किया था. साथ में घटना के बारे में न बताने की धमकी दी थी. शिकायत के बाद कोरियोग्राफर को साइबराबाद पुलिस ने 19 सितंबर को गोवा में अरेस्ट किया था.