menu-icon
India Daily

'काऊ बॉय हैट, सिर से गायब बाल लेकिन चेहरे पर स्माइल,' कैंसर से यूं जंग लड़ रहीं हिना खान

टेलीविजन एक्ट्रेस हिना खान जो कि ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. अभी हाल ही में अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने स्किन केयर के बारे में बात करती हुई दिखाई दे रही हैं. हिना के इस वीडियो को देख फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. आइए देखते हैं आखिर इस वीडियो में हिना खान किसके बारे में बात कर रही हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
hina khan
Courtesy: Social Media

टेलीविजन एक्ट्रेस हिना खान जो कि ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस ने जब से अपने कैंसर के बारे में फैंस को बताया है तब से हर कोई इनकी सेहत के लिए दुआ कर रहा है. एक्ट्रेस Hina Khan भी अपने फैंस से अपनी हेल्थ की अपडेट साझा करती रहती हैं. अभी हाल ही में अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी स्किन केयर के बारे में फैंस से साझा किया है. एक्ट्रेस ने अपने पिगमेंटेशन के बारे में भी बात की.

हालांकि, इस वीडियो में जो बात सबको हैरान कर रही हैं वो ये कि एक्ट्रेस के बाल पूरी तरह से झड़ चुके हैं और उन्होंने इस दौरान ब्लैक कलर की टोपी पहनी है. एक्ट्रेस ने इस दौरान बताया कि चेहरे को अपने साफ करने के लिए वह अच्छी डाइट फॉलो करती हैं, साथ ही चेहरे पर सीरम यूज करती हैं.

हिना खान ने नया वीडियो किया शेयर

एक्ट्रेस ने बताया कि वो कितनी भी मुश्किल घड़ी से क्यों न गुजर रही हों, हमें अपने उन चीजों का ध्यान रखना चाहिए जो हमें आगे बढ़ने में मदद करें, हमारा हौसला बढ़ाए. इस दौरान हिना खान ने व्हाइट टी शर्ट, ब्लैक पैंट और ब्लैक कैप लगा रखी है. एक्ट्रेस को देख फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- कि मैम आप बालों के साथ और बिना बाल दोनों तरह से सुंदर लगती हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा आप काफी स्ट्रॉन्ग हैं मैम, वहीं एक यूजर ने लिखा आपसे हम सबको कुछ न कुछ सीखना चाहिए. वहीं नेटिजन्स अभिनेत्री के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं.