शादी के बाद एक शो में नजर आएंगे हिना खान और रॉकी जायसवाल? 'पति पत्नी और पंगा' में फैंस को करेंगे एंटरटेन
हिना खान और उनके पति रॉकी जायसवाल अपनी शादी के बाद अब एक नए अंदाज में दर्शकों के सामने आने वाले हैं. यह नया कपल जल्द ही सेलेब्रिटी रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आएगा.

Pati Patni Aur Panga: टीवी की मशहूर अभिनेत्री हिना खान और उनके पति रॉकी जायसवाल अपनी शादी के बाद अब एक नए अंदाज में दर्शकों के सामने आने वाले हैं. यह नया कपल जल्द ही सेलेब्रिटी रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आएगा. इस शो में हिना और रॉकी अन्य सेलेब्रिटी जोड़ियों के साथ मजेदार, भावनात्मक और हंसी-मजाक से भरे चुनौतियों में हिस्सा लेंगे, जो शादीशुदा जिंदगी के विभिन्न पहलुओं को दर्शाएंगे.
शादी के बाद एक शो में नजर आएंगे हिना खान और रॉकी जायसवाल?
'पति पत्नी और पंगा' एक अनोखा रियलिटी शो है, जिसमें सेलेब्रिटी जोड़े अपनी केमिस्ट्री, समझ और प्यार को विभिन्न टास्क्स के जरिए परफॉर्मेंस करेंगे. यह शो दर्शकों को हंसी, ड्रामा और भावनाओं का एक शानदार मिश्रण देने का वादा करता है. हिना और रॉकी, जो अपनी प्रेम कहानी के लिए पहले से ही सुर्खियों में रहे हैं, इस शो के जरिए अपनी नई शादीशुदा जिंदगी की झलक शेयर करेंगे.
हिना खान, जो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'बिग बॉस' जैसे शोज से घर-घर में मशहूर हुईं, अपनी दमदार एक्टिंग और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वहीं रॉकी जायसवाल एक प्रोड्यूसर हैं, जिन्होंने हिना के साथ अपने रिश्ते को हमेशा खुलकर स्वीकारा है. इस शो में उनकी जोड़ी को देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.
हिना और रॉकी के फैंस इस शो का कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार
शो में शामिल चुनौतियां जोड़ियों के बीच तालमेल, विश्वास और प्यार को परखेंगी. कुछ टास्क्स मजेदार होंगे, तो कुछ में इमोशनल गहराई देखने को मिलेगी. यह शो न केवल मनोरंजन देगा, बल्कि शादीशुदा जिंदगी की छोटी-बड़ी बातों को भी उजागर करेगा. हिना और रॉकी के फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि यह पहली बार होगा जब वे दोनों एक साथ किसी रियलिटी शो में नजर आएंगे. उनकी केमिस्ट्री और एक-दूसरे के प्रति समर्पण को देखना दर्शकों के लिए रोमांचक होगा. 'पति पत्नी और पंगा' जल्द ही एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म या टीवी चैनल पर प्रसारित होने की उम्मीद है.
Also Read
- Ajey Release Date: CM योगी के बर्थडे पर मेकर्स ने शेयर किया 'अजेय: द अनटोल्ड ऑफ ए योगी' का पोस्टर, जानें कब रिलीज होगी फिल्म
- Rj Mahvash Post: आरजे महवश ने बॉयफ्रेंड 'चहल' के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, बोलीं- 'उनकी उंगलियों में फ्रैक्चर था...'
- Thug Life Collection: ओपनिंग डे पर 'ठग लाइफ' ने की तगड़ी कमाई, लेकिन कर्नाटक में बैन की वजह फिल्म को हुआ इतना नुकसान!



