'बिग बॉस ओटीटी 3' का ग्रैंड फिनाले आज यानी 2 अगस्त को होने वाला है. शो में 16 कंटेस्टेंट आए थे जिसमें अब सिर्फ 2 कंटेस्टेंट बचे. हालांकि, उन दो कंटस्टेंट के नाम ऑफिशियल नहीं किए गए हैं लेकिन अभी शो में 5 कंटेस्टेंट हैं उनके नाम सना मकबूल, नैजी, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक और साई केतन राव हैं. अब खबर आ रही हैं कि इन 5 में से 3 कंटेस्टेंट शो से निकल चुके हैं जो कि साई केतन राव, कृतिका मलिक और रणवीर शौरी हैं.
बिग बॉस ओटीटी 3 की वोटिंग लाइन्स भी बंद कर दी गई हैं. सभी पुराने कंटेस्टेंट ने अपनी-अपनी परफॉर्मेंस देना शुरू कर दिया है. 'बिग बॉस' से जुड़ी खबर देने वाले 'द खबरी' की मानें तो ग्रैंड फिनाले के कुछ पार्ट को 1 अगस्त को शूट किया गया जिसमें लव कटारिया, अरमान मलिक, विशाल पांडे और नीरज गोयत ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी.
खबरों की मानें तो सना मकबूल और नैजी टॉप 2 का हिस्सा बने हैं. बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स ने एक प्रोमो भी जारी किया है जिसमें अनिल कपूर सभी कंटेस्टेंट से पूछते हैं कि आप इन पांचों में से किसको टॉप 5 में नहीं देखना चाहते हैं तो इस पर शिवानी कुमारी कहती हैं कि कृतिका भाभी को, वहीं दीपक चौरसिया भी कृतिका मलिक का ही नाम लेते हैं. विशाल पांडे भी उनकी बात से सहमति भरते हैं. हालांकि, जब कृतिका से इस पर उनकी राय पूछी जाती है तो वो कहती हैं कि मुझे लगता है कि मैं डिर्जर्विंग हूं क्योंकि मैं फेक नहीं हूं. मैं बाहर जैसी थी वैसी ही घर पर भी हूं.
आपको बता दें कि शो में अनिल कपूर के साथ राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर भी नजर आने वाले हैं, इन दोनों के साथ शो में काफी मस्ती होने वाली है.