menu-icon
India Daily
share--v1

Hema Malini: 'डायरेक्टर चाहते थे मेरी साड़ी का पल्लू नीचे गिर जाए..' सालों बाद हेमा मालिनी ने किया बॉलीवुड का पर्दाफाश!

Hema Malini Interview: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में बताया कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर चाहते थे कि वह अपनी साड़ी का पिन निकाल दें.

auth-image
Sagar Bhardwaj
Hema Malini: 'डायरेक्टर चाहते थे मेरी साड़ी का पल्लू नीचे गिर जाए..' सालों बाद हेमा मालिनी ने किया बॉलीवुड का पर्दाफाश!

नई दिल्ली: 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी इन दिनों भले ही फिल्मों में सक्रीय न हों लेकिन आज भी इनकी फैंन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते हैं. सालों से वह दर्शकों के दिलों पर राज करती आई हैं. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने अपने करियर के शुरुआती दिनों का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने एक फिल्ममेकर के काले सच का पर्दाफाश भी किया है. 

'यही तो हम चाहते हैं'

हेमा मालिनी ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में अपने पुराने दिनों को याद किया है. बातों ही बातों में एक्ट्रेस ने एक डायरेक्टर के बारे में बात की जो चाहते थे कि एक सीन में उनकी साड़ी का पल्लू गिर जाए. हेमा ने डायरेक्टर का नाम लिए बिना बताया, वह किसी सीन को शूट करना चाहते थे. मैं हमेशा अपनी साड़ी में एक पिन लगाती थी. वह उस पिन को हटवाना चाहते थे. जब मैंने कहा कि पिन हटाने से पल्लू नीचे गिर जाएगा तो उन्होंने बोला कि यही तो हम चाहते हैं.

'सत्यम शिवम सुन्दरम' हुई थी ऑफर
वायरल हो रहे इस इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने यह भी कहा कि राज कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सत्यम शिवम सुन्दरम' जीनत अमान से पहले उन्हे ऑफर की गई थी. एक्ट्रेस के अनुसार राज कपूर खुद उनके घर आए थे और उनसे बोले, 'मैं जानता हूं कि तुम ये फिल्म नहीं करोगी लेकिन मैं चाहता हूं कि तुम करो.' हालांकि, तब हेमा के साथ उनकी मां भी वहीं मौजूद थीं और इस फिल्म के सख्त खिलाफ थीं. फिल्म की कहानी सुनने के बाद हेमा मालिनी ने इसके लिए साफ मना कर दिया था. 

यह भी पढ़ें- वीकेंड के वार पर अविनाश और अभिषेक के बीच हुई भिड़ंत, दोनों ने जमकर एक दूसरों पर उछाला कीचड़

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!