menu-icon
India Daily

Guruprasad Death: कन्नड़ फिल्म डायरेक्टर गुरुप्रसाद ने की खुदकुशी, अपार्टमेंट में सड़ी-गड़ी हालत में मिली लाश

मशहूर कन्नड़ अभिनेता और निर्देशक गुरुप्रसाद की मौत हो गई है. उनकी लाश को बरामद कर लिया गया है. हालांकि शक है कि उन्होनें खुदकुशी की है. फिलहाल पुलिस जांच में लगी है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Guruprasad Death
Courtesy: Pinteres

Guruprasad Death: मशहूर कन्नड़ अभिनेता और निर्देशक गुरुप्रसाद की लाश को बरामद किया गया है.जानकारी के अनुसार उनकी लाश बहुत बुरी अवस्था में थी. आशंका जताई जा रही है कि उन्होनें आत्महत्या की है. चलिए बताते हैं क्या-क्या हुआ.

पुलिस ने बताया कि मशहूर कन्नड़ अभिनेता और निर्देशक गुरुप्रसाद आज अपने बेंगलुरु अपार्टमेंट में मृत पाए गए. 52 वर्षीय निर्देशक अपनी प्रशंसित फिल्मों जैसे 'माता', 'एडेलु मंजूनाथ' और 'डायरेक्टर्स स्पेशल' के लिए जाने जाते थे. पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों ने उन्हें बेंगलुरु के दासनपुरा इलाके में उनके अपार्टमेंट से बदबू आने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की एक टीम वहां गई. गुरुप्रसाद अकेले रहते थे.

शव सड़ी-गली अवस्था में

पुलिस ने बताया कि उन्हें ड्राइंग रूम में शव सड़ी-गली अवस्था में लटका हुआ मिला. मामले की जांच की जा रही है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि गुरुप्रसाद वित्तीय कठिनाइयों और लेनदारों के दबाव से जूझ रहे थे. पुलिस ने बताया कि वे आत्महत्या सहित हर पहलू से जांच कर रहे हैं.

आत्महत्या की वजह

बेंगलुरु ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक सीके बाबा ने संवाददाताओं से कहा, 'आज सुबह, मदनायकनहल्ली पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में एक अपार्टमेंट में निर्देशक की आत्महत्या से मौत हो गई. यह ज्ञात है कि वह काफी वित्तीय कठिनाइयों का सामना कर रहे थे.'

बाबा के अनुसार, ' पड़ोस में रहने वालों ने इस घटना को देखा और इसकी सूचना दी. बीएनएस 194 के तहत मामला दर्ज किया गया है. हमारी टीमें गहन जांच कर रही हैं.'

पूर्व मुख्यमंत्री ने संवेदना व्यक्त की

पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई ने एक्स पर एक पोस्ट में अपनी संवेदना व्यक्त की. बोम्मई ने कन्नड़ में लिखा, 'यह दुखद है कि प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक गुरुप्रसाद का निधन हो गया है. उन्होंने कर्नाटक को कई अच्छी फिल्में दी हैं. यह बहुत दुखद है कि उन्होंने आत्महत्या कर ली. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. ओम शांति.'