menu-icon
India Daily
share--v1

Ayodhya: इस बार अयोध्‍या की रामलीला में दिखेगा सितारों का मेला, इस रोल में नजर आएंगे गोरखपुर सांसद रवि किशन

Ayodhya: गोरखपुर के सांसद रवि किशन भी अहम भूमिका में नजर आने वाले है. जी हां आपने सही सुना इस बार रवि किशन रामलीला में 'केवट' की भूमिका में दिखाई देंगे. साथ ही वेदमती की भूमिका भाग्यश्री निभाएंगी.

auth-image
Priya Singh
Ayodhya: इस बार अयोध्‍या की रामलीला में दिखेगा सितारों का मेला, इस रोल में नजर आएंगे गोरखपुर सांसद रवि किशन

नई दिल्ली:  दिवाली जल्द आने वाली है जिसके लिए अयोध्या में जोरों-शोरों से तैयारी शुरु हो गई है. आपको बता दें कि अयोध्या में इस बार रामलीला का कार्यक्रम का आयोजन भी होना है. इस रामलीला में कई सितारों को आप देख सकेंगे. इन सब सितारों में आपको रवि किशन भी नजर आने वाले है. गोरखपुर के सांसद रवि किशन भी अहम भूमिका में नजर आने वाले है. जी हां आपने सही सुना इस बार रवि किशन रामलीला में 'केवट' की भूमिका में दिखाई देंगे. साथ ही वेदमती की भूमिका भाग्यश्री निभाएंगी.

कौन-कौन से सितारें निभाएंगे रोल

आपको बता दें कि भाग्यश्री ने पिछली बार शबरी का किरदार निभाया था. हालांकि, इस बार पूनम ढिल्लों को यह जिम्मेदारी मिली है. इस बार के सितारों की रामलीला के स्टार्स की लिस्ट फाइनल हो गयी गयी और उन सितारों के नाम सामने आ गए है कि कौन किसका रोल निभाएगा. आपको बता दें कि इस बार रवि किशन, भाग्यश्री, पूनम ढिल्लों के अलावा, राहुल भूचर,  लिली सिंह, गजेंद्र चौहान, वरुण सागर, सुनिल पाल, गिरिजा शंकर, राकेश बेदी और रज़ा मुराद का नाम शामिल है.

कौन सा सितारा किसका रोल निभाएगा

आपको बता दें कि जहां राहुल भूचर राम के किरदार में नज़र आएंगे जो कि पहले भी भगवान राम के अवतार में दिखें थे. वहीं अभिनेत्री लिली सिंह माँ सीता के रोल में नजर आएंगी. इनके अलावा गजेंद्र चौहान राजा जनक, वरुण सागर हनुमान,  सुनिल पाल नारद मुनि, गिरिजा शंकर रावण, राकेश बेदी विभीषण, रज़ा मुराद अहिरावण और रवि किशन केवट के रोल में दिखाई देंगे. इस साल अयोध्या के सितारों की रामलीला को 25 करोड़ लोग देखेंगे. यह रामलीला 14 अक्टूबर से अयोध्या के रामकथा पार्क में शुरु होगी.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!