share--v1

Fukrey 3 Leaked: 'फुकरे 3' लीक! रिलीज से 2 दिन पहले वायरल हुआ टेलीग्राम पर लिंक

Fukrey 3 Leaked: पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा और मंजोत सिंह की फिल्म 'फुकरे 3' 28 सितंबर को रिलीज की तैयारी में है. वहीं, अब रिलीज से पहले ही इसके लीक की खबरें सामने आ रही हैं.

auth-image
Srishti Srivastava
Last Updated : 26 September 2023, 07:29 PM IST
फॉलो करें:

Fukrey 3 Leaked: पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा और मंजोत सिंह की फिल्म 'फुकरे 3' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. यह फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों मे रिलीज के लिए तैयार है. वहीं, अब इस फिल्म से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, सोशल मीडिया पर 'फुकरे 3' के लीक होने की खबर काफी तेजी से फैल रही है. इसी के साथ ट्विटर पर #Fukrey3Leaked भी ट्रेंड करने लगा है.

यह भी पढ़ें- Parineeti-Raghav Reception Card: कब और कहां होगा 'राघनीति' का रिसेप्शन, इनविटेशन कार्ड ने खोली पोल

शेयर हुआ टेलीग्राम लिंक

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फिल्म 'फुकरे 3' की लिंक ने खलबली मचा दी है. ट्विटर पर कई यूजर्स ने इस टेलीग्राम लिंक का स्क्रीनशॉर्ट शेयर किया है तो वहीं कई लोग डाउनलोड की लिंक ही शेयर कर रहे हैं.

 

यह भी पढ़ें- Kulhad Pizza Couple: MMS लीक मामले पर सहज अरोड़ा का नया रिएक्शन, इंस्टा पोस्ट से खोली सच्चाई

क्या है वीडियो के लिंक की सच्चाई 

बता दें कि हर वो वीडियो लिंक जो आपके फोन में फुकरे 3 लीक के नाम से आ रहा है, वो सरासर झूठी है. दरअसल, इस फिल्म के वायरल हो रहे लिंक में वीडियो की लंबाई महज 2 मिनट 30 सेकेंड है. इसका सीधा मतलब है कि मेकर्स ने ही लीक वीडियो के नाम से कुछ गोल-माल किया है.

 

यह भी पढ़ें- स्वरा भास्कर की बेटी के नाम पर छिड़ा विवाद, जानें क्या है 'राबिया' का मतलब

वीडियो गोल-माल से हिल जाएगा दिमाग

दरअसल, 'फुकरे 3' के मेकर्स ने जानबुझकर इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. इस वीडियो में फिल्म के कास्ट ने पाइरेसी को लेकर लोगों को जागरुक किया है. वीडियो में उन्हें यह बताते हुए देखा जा सकता है कि पाइरेटेड वीडियो में नकली वीडियो ही मिलेगा और असली देखने के लिए थिएटर आना पड़ेगा. पाइरेसी के खिलाफ मेकर्स की इस अनोखी पहल को लोगों ने खूब सराहा है.

 

यह भी पढ़ें- BMW कार से भी ज्यादा महंगा है इन एक्ट्रेसेस का मंगलसूत्र