नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अभी हाल ही में दिवाली पार्टी रखी थीं जहां बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत ली. इस पार्टी में बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और रैपर बादशाह साथ दिखें. दोनों ने साथ में कैमरे के सामने पोज भी दिया. हालांकि, जब दोनों साथ में अंदर जा रहे थे तब उन्होंने एक दूसरे का हाथ पकड़ा जिस कारण दोनों के रिलेशन में होने की खबरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. अब इस खबर पर खुद बादशाह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
बादशाह ने अपने और मृणाल के रिश्ते में होने की अफवाहों पर अब अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बिना नाम लिए सोशल मीडिया पर एक स्टोरी साझा की है जिसमें उन्होंने लिखा- “डियर इंटरनेट, आपको एक बार फिर निराश करने के लिए खेद है लेकिन जैसा आप सोच रहे हैं वैसा नहीं है.” हालांकि, मृणाल ठाकुर ने अभी तक इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है. इससे साफ है कि बादशाह मृणाल को डेट नहीं कर रहे हैं. बरहाल इन दोनों के हाथ पकड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
बता दें कि इससे पहले भी बादशाह ने एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा की थी जो कि काफी वायरल हुई. उन्होंने लिखा ‘तो समझने की कोशिश कर, सिक्का उछाला गया है'..
मृणाल ठाकुर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में पिप्पा में नजर आई थीं जिसमें उनके साथ ईशान खट्टर, सोनी राजदान भी दिखाई दिए थे. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है और दर्शक इसे खूब प्यार भी दे रहे हैं.