share--v1

नहीं रहे फिल्म 'धूम' के डायरेक्टर संजय गढ़वी, हार्ट अटैक आने से हुआ निधन

Sanjay Gadhv: 'धूम' जैसी फिल्म बनाने वाले जाने माने निर्देशक संजय गढ़वी का निधन हो गया है.

auth-image
Gyanendra Tiwari
Last Updated : 19 November 2023, 01:27 PM IST
फॉलो करें:

 Sanjay Gadhv: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से दुख भरी खबर आई है. 'धूम' जैसी फिल्म बनाने वाले जाने माने निर्देशक संजय गढ़वी का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है. संजय गढ़वी एक से एक जबरदस्त फिल्में बना चुके थे.  उनकी बेटी संजीना गढ़वी ने पीटीआई को जानकारी दी है. 

संजीना ने PTI को बताया  कि आज सुबह 9.30 बजे उनके पिता का निधन हो गया. उन्हें यकीन नहीं है कि यह क्या है, लेकिन सबसे अधिक आशंका है कि दिल का दौर पड़ने से मौत हुई है. वह बीमार नहीं थे. वह पूरी तरह से स्वस्थ थे.

यशराज के बैनर तले बनाई थी कई फिल्में

 संजय गढ़वी की उम्र 57 साल थी.  संजय गढ़वी की उम्र 57 साल थी. संजय ने फिल्म तेरे लिए से फिल्म निर्देशन में डेब्यू किया था. उन्होंने यश राज फिल्म बैनर के तले फिल्मों का निर्माण किया था. जिसमें से  में धूम, धूम 2, किडनैप, अजब-गजब लव, और 2020 में ऑपरेशन परिंदे जैसी फिल्मों को निर्देशित किया था. 

यह भी पढ़ें- Kerala Actor Found Dead: कार के अंदर मिला मलयालम एक्टर विनोद थॉमस का शव, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस