share--v1

Tumhe Kitna Pyaar Karte OUT : फिल्म बवाल का पहला गाना रिलीज, वरुण धवन और जान्हवी कपूर के रोमांस को देख दर्शक हुए मुरीद

फिल्म बवाल (Bawaal) रिलीज के लिए तैयार है, जिसका पहला गाना भी सामने आ गया है.

auth-image
Manish Pandey
Last Updated : 11 July 2023, 12:19 AM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली : फिल्म 'बवाल' (Bawaal) रिलीज से पहले ही लगातार खबरों में बनी हुई है. आज फिल्म का पहला गाना रिलीज हो गया है, जिसमें वरुण धवन (Varun Dhawan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के जबरदस्त रोमांस की झलक मिली है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के ठीक एक दिन बाद, निर्माताओं ने अब फिल्म का पहला ट्रैक 'तुम्हें कितना प्यार करते' (Tumhe Kitna Pyaar Karte) जारी कर दिया है. निर्माता इस फिल्म का लगातार प्रमोशन कर रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर साफ नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें : Malaika Arora New Video : 3 लाख की ड्रेस पहन इतराती नजर आईं मलाइका अरोड़ा, वीडियो वायरल

[youtube-video]https://youtu.be/jyZsX8OyrmQ[/youtube-video]

फिल्म का ग्लोबल प्रीमियर -

आपको बता दें कि फिल्म का ग्लोबल प्रीमियर एफिल टॉवर में आयोजित किया जाएगा. नितेश तिवारी की रोमांटिक फिल्म 'बवाल' का ट्रेलर बीते दिन जारी किया गया था. दुबई में एक खास इवेंट आयोजित कर फिल्म के मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज किया. इस कार्यक्रम में फिल्म के कलाकार और निर्माता उपस्थित थे.

इस दिन रिलीज होगी बवाल -

फिल्म की बात की जाए तो,  'बवाल' निर्देशक नितेश तिवारी, वरुण धवन और जान्हवी कपूर का ये पहला प्रोजेक्ट है. 'बवाल' की कहानी वरुण धवन (अजय दीक्षित) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक छोटे शहर का लड़का है और जान्हवी कपूर के किरदार (निशा) पर फिदा है. मोस्ट अवेटेड ये रोमांटिक फिल्म 21 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर के लिए तैयार है.