menu-icon
India Daily
share--v1

सालों की दुश्मनी भूल सोमी अली को आया सलमान खान पर प्यार!, बोली- जिससे वो गुजर रहे हैं वो..

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली खान ( Somy Ali) ने भाईजान के घर पर होने वाली फायरिंग पर अब अपनी प्रतिक्रिया दी है.

auth-image
India Daily Live
somy ali

नई दिल्ली: सोमी अली खान ( Somy Ali) भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चा में आ ही जाती है. सलमान खान ( Salman Khan) से ब्रेकअप के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली लेकिन उसके बाद भी हेडलाइन में जरूर बनी रहती हैं. अब एक बार फिर एक्ट्रेस चर्चा में आ गई हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग वाली घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

जब से सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई हैं तब से फैंस और फिल्मी जगत के लोग उनके लिए अपनी चिंता जता रहे हैं. अब इस बीच सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड रही सोमी अली खान ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

एक्ट्रेस ने गैलेक्सी अपार्टमेंट (Galaxy Apartment) में हुई गोलीबारी पर चिंता जताते हुए कहा जो सलमान के साथ हो रहा है वो मैं अपने किसी दुश्मन के लिए भी नहीं कामना करूंगी. जिस दौर से अभी सलमान गुजर रहे उससे कोई भी न गुजरे फिर चाहे सलमान हो, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) या फिर मेरा पड़ोसी.

सोमी ने आगे कहा, “मैं कभी नहीं चाहूंगा कि सलमान या उनके परिवार को कोई दर्द सहना पड़े और मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं. जब मुझे और मेरी मां को इस घटना के बारे में पता चला तो हम हैरान रह गए. हम प्रार्थना करते हैं कि उन्हें कोई नुकसान न हो. उन्हें और उनके परिवार के साथ हमेशा हमारी शुभकामनाएं हैं.' हर कोई अपनी इमेज को लेकर जागरूक है, फिर चाहे वो आप हों, मैं हूं, सलमान हों, शाहरुख हों या कोई और.. इसलिए, उन्होंने वही किया जो उन्हें अपनी ओर से सही लगा. लेकिन फिलहाल मेरा फोकस इस बात पर है कि वह किस दौर से गुजर रहे हैं.' कोई भी उस चीज़ का हकदार नहीं है जो वह अभी अनुभव कर रहा हैं.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!