Elvish-Arjun: 'महिलाओं की रिस्पेक्ट नहीं आती..' एल्विश यादव पर भड़के अर्जुन बिजलानी तो यूट्यूबर बोले- तुम औरत हो..
Elvish-Arjun: जिया शंकर को इतना ट्रोल करने के कारण अर्जुन बिजलानी ने एक पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने लिखा कि बिग बॉस करने के बाद कुछ लोग और उनके फैन ये भूल जाते हैं कि लड़कियों की रिस्पेक्ट कैसे करते हैं.

नई दिल्ली: बिग बॉस शो भले ही खत्म हो जाए लेकिन उसको लेकर चर्चा हमेशा चलती रहती है. अब इस बीच एल्विश यादव और अर्जुन बिजलानी के बीच एक बहस छिड़ गई है दोनों के बीच काफी वाक् युद्ध हो गई है जिसके बाद दोनों एक दूसरे पर बरसते दिख रहे हैं. आज हम आपको बताते हैं कि आखिर ये लड़ाई कैसे शुरू हुई है. दरअसल, जिया शंकर ने अभी हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि लोग सोशल मीडिया पर कितनी नफरत फैलाते है और मैं पहले भी कह चुकी हूं कि अभिषेक मल्हान जितना ज्यादा डिजर्व करता था. अब इसको लेकर एल्विश के फैन काफी गुस्सा गए हैं कि जिया अभिषेक और एल्विश दोनों के सामने अच्छी बनने की कोशिश करती है जिस कारण अभिनेत्री को काफी ट्रोल होना पड़ा.
Big boss karke some people and their fan clubs have forgotten how to respect women . Sad !!
— Arjun Bijlani (@Thearjunbijlani) September 16, 2023
अर्जुन बिजलानी ने एल्विश यादव के लिए किया पोस्ट
Mujhe Ab Pata Laga Tum Woman Ho🥹 https://t.co/FHyyzuYJUM
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) September 17, 2023
जिया शंकर को इतना ट्रोल करने के कारण अर्जुन बिजलानी ने एक पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने लिखा कि बिग बॉस करने के बाद कुछ लोग और उनके फैन ये भूल जाते हैं कि लड़कियों की रिस्पेक्ट कैसे करते हैं. अब अर्जुन का ये ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट पर एल्विश यादव ने उन्हें रिप्लाई देते हुए लिखा कि मुझे अब पता चला कि तुम वुमेन हो. अब दोनों के बीच की इस लड़ाई आगे क्या मोड़ लेती है ये देखना अहम होगा.
दो गुट में बंटे लोग
अब इस कारण अर्जुन बिजलानी को काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. हर कोई एक्टर को काफी ज्यादा ट्रोल कर रहा है और उन्हें उल्टा सीधा बोल रहा है. एक्टर को कुछ लोग वुमेन कह कर भी ट्रोल कर रहे हैं. वहीं कुछ अर्जुन के सपोर्ट में उतरे हैं और कह रहे हैं कि हर साल अब बिग बॉस के विनर्स का स्तर गिर रहा है. अब कैसे-कैसे लोग विनर बन रहे हैं.