share--v1

Elvish Yadav: 'अब टच से दिक्कत नहीं..' उर्वशी को छोड़ ईशा गुप्ता के साथ रोमांस करते दिखे एल्विश यादव, लोगों ने जमकर राव साहब को किया ट्रोल

Elvish Yadav: म्यूजिक वीडियो को दर्शकों द्वारा इतना पसंद किया गया कि यह गाना नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. अब इस बीच एल्विश यादव इसी गाने पर ईशा गुप्ता के साथ थिरकते दिखाई दिए है.

auth-image
Priya Singh
Last Updated : 17 September 2023, 09:03 AM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली:  बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव को आज कौन नहीं जानता है. हर कोई अभिनेता को काफी पसंद करता है. जब से एल्विश शो के विनर बने हैं तब से ही लोग इनके बारे में बाते कर रहे हैं. शो से जीतने के बाद एल्विश यादव का एक गाना आया है जिसमें वह उर्वशी के साथ रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. गाने का नाम 'हम तो दीवाने' है जिसको लोग काफी पसंद कर रहे है. म्यूजिक वीडियो को दर्शकों द्वारा इतना पसंद किया गया कि यह गाना नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. अब इस बीच  एल्विश यादव इसी गाने पर ईशा गुप्ता के साथ थिरकते दिखाई दिए है.

एल्विश यादव ने ईशा के साथ किया रोमांस

दरअसल, आपको बता दें कि एल्विश यादव और उर्वशी रौतेला का एक म्यूजिक वीडियो आया है जिसका नाम 'हम तो दीवाने' है. गाने में आपको एल्विश और उर्वशी के बीच काफी रोमांस देखने को मिलेगा. अब इसी बीच एल्विश और उर्वशी अपने इस गाने का प्रमोशन जोर-शोर से कर रहे हैं. इसी प्रमोशन के बीच एल्विश इसी गाने में ईशा गुप्ता के साथ दिखाई दिए और उनके साथ रोमांटिक डांस करते नजर आए जिसको दर्शक काफी पसंद कर रहे है. दोनों के बीच का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

यूजर्स ने एल्विश को किया ट्रोल

अब इस वीडियो को देखकर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. कुछ एल्विश को जमकर ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं कुछ को एल्विश का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा अब टच से प्रॉब्लम नहीं हो रही..जब मनीषा टच करती थी तो गर्लफ्रेंड याद आ जाती थी. वहीं एक यूजर ने लिखा वाह, एल्विश कितना कंफर्टेबल है टच से दिक्कत नहीं है हम्म्म.. वहीं कुछ एल्विश को सपोर्ट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- भाई साहब हेटर्स को तो पूरा जला दिया बहुत दुखद उन एक्टिंग और रियल लाइफ के व्यक्ति में अंतर नहीं पता इसमें भी गलत बोलने आ गए कोई नहीं तुम हेटर्स जलते रहो यादव जी ऐसे ही काम करते रहेंगे और बॉलीवुड में एंट्री ले लेंगे.