menu-icon
India Daily

Don 3: कियारा आडवाणी का पत्ता कटने के बाद इस हसीना संग रोमांस करेंगे रणवीर सिंह! जानें कब से शुरू होगी शूटिंग

कियारा आडवाणी ने अपनी प्रेग्नेंसी के कारण 'डॉन 3' से बाहर होने का फैसला किया था. अब लेटेस्ट रिपोर्ट बताती है कि फरहान अख्तर निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ शारवरी को लिया गया है. इस साल के आखिर तक फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Don 3:
Courtesy: social media

Don 3: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की 'डॉन 3' में रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका निभाने वाले थे. हालांकि कथित तौर पर अपनी प्रेग्नेंसी के कारण कियारा ने इस प्रोजेक्ट से बाहर होने का फैसला किया है. जबकि इस भूमिका के लिए कई एक्ट्रेसेस के नाम पर विचार किए जाने के बारे में अटकलें लगाई जा रही थीं, बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 'डॉन 3' के लिए शरवरी को चुना गया है.

 इस हसीना संग रोमांस करेंगे रणवीर सिंह! 

एक सूत्र ने पोर्टल को बताया 'शरवरी और एक और अभिनेत्री पर विचार किया जा रहा था. लेकिन वह भूमिका पाने में सफल रही हैं. एक्सेल एंटरटेनमेंट की टीम उन्हें अपने साथ जोड़कर एक्साइटेड है. शारवरी वाघ भी इतनी बड़ी फ्रैंचाइज़ का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं और इसलिए भी क्योंकि यह अल्फा से अलग है, हालांकि दोनों ही शानदार एक्शन फिल्में हैं.'

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 'डॉन 3' की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी. 'बंटी और बबली 2' से डेब्यू करने वाली शारवरी वाघ ने वेद और महाराज जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से सभी को इंप्रेस किया है. अभिनेत्री के पास फिलहाल 'अल्फा' है जिसमें आलिया भट्ट भी लीड रोल में हैं.

'अल्फा' वाईआरएफ की पहली महिला प्रधान जासूसी फिल्म है और यह इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है. इस बीच ऐसी खबरें हैं कि वह महा मुंज्या में भी नजर आएंगी, लेकिन इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.हालांकि कियारा आडवाणी के 'डॉन 3' से बाहर होने की खबरें हैं, लेकिन न तो निर्माताओं और न ही अभिनेत्री ने इसकी पुष्टि की है. अभी तक यह पता नहीं चला है कि अभिनेत्री कब बच्चे को जन्म देंगी, लेकिन कथित तौर पर वह जुलाई में बच्चे को जन्म देंगी. कियारा के पास फिलहाल दो फिल्में हैं, 'वॉर 2' और 'टॉक्सिक' की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली है. इस बीच 'टॉक्सिक' को 2026 तक के लिए टाल दिया गया है.