नई दिल्ली : बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. लेकिन इस बार उनके खबरों में आने की वजह बेहद खास है. दरअसल, हाल ही कपल अपनी प्यारी बेटी देवी को लेकर वेकेशन पर निकला है, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल बेहद शानदार दिख रहा है. जैसा कि आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस ब्लू प्रिंटेड ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही हैं. उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए लाइट मेकअप किया है.
वायरल वीडियो -
वहीं बिपाशा के पति देव करण ऑल ब्लैक लुक में बेहद हैंडसम लग रहे हैं. कपल ने अपनी लाडली बेटी संग कैमरे के लिए पोज भी दिया. इसके बाद जब जोड़ी पोज देकर आगे की ओर बढ़ रही थी तभी उनकी मुलाकात दिग्गज एक्टर अनुपम खेर से हुई, जिससे उनकी खुशी दोगुनी हो गई.
फिल्म अलोन के सेट पर हुआ प्यार -
जानकारी के लिए बता दें, करण और बिपाशा फिल्म अलोन के सेट पर एक-दूसरे से मिले थे, जहां पर दोनों की दोस्ती हुई और बाद में वे एक दूसरे के प्यार में पड़ गए. 2016 में शादी करने के बाद कपल ने अपनी लाडली बेटी देवी का स्वागत 12 नवंबर 2022 को किया.