मुरादाबाद सेशन कोर्ट ने एक्ट्रेस सोनाक्षी की मैनेजर मालविका पंजाबी, एडगर्ल सकारिया और धोमिल ठक्कर को फरार घोषित कर दिया है. तीनों के खिलाफ पहले से ही गैर जमानती वारंट जारी है, इसके बावजूद कोर्ट में पेश नहीं होने पर कोर्ट ने इन्हें फरार घोषित कर दिया है. अगर तीनों अभी भी कोर्ट में पेश नहीं होतीं तो इनकी कुर्की के आदेश दिए जा सकते हैं.
क्या था पूरा मामला
इसके बाद प्रमोद ने कटघर थाने में सोनाक्षी और उनकी मैनेजर सहित तीनों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. सोनाक्षी और तीनों अन्य आरोपियों ने इस एफआईआर के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जहां कोर्ट ने उन्हें राहत भी दे दी थी लेकिन साल 2020 में पुलिस ने विवेचना पूरी करके सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया.
इसके बाद सोनाक्षी ने एक बार फिर हाईकोर्ट पहुंची जहां उन्हें राहत दे दी गई लेकिन तीनों अन्य आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया. वारंट जारी करने के बावजूद तीनों कोर्ट नहीं पहुंचे. अब इन्हें फरार घोषित किया गया है. अगर तीनों अब भी कोर्ट में पेश नहीं होती हैं तो उनकी संपत्ति जब्त की जा सकती है.
यह भी देखें