menu-icon
India Daily

'तेलुगु लोग राजाओं की वेश्याओं के वंशज', विवादित बयान के लिए साउथ की किस एक्ट्रेस के खिलाफ केस दर्ज?

Actress Kasturi Shankar : साउथ की अभिनेत्री कस्तूरी शंकर के खिलाफ विवादित बयान देने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है. उन्होंने बयान दिया था कि 'तमिलनाडु में तेलुगु लोग राजाओं की वेश्याओं के वंशज' हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
south Actress Kasturi Shankar
Courtesy: Social Media

Actress Kasturi Shankar: तमिल एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर के खिलाफ विवादति बयान देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. चेन्नई की एग्मोर पुलिस ने भारत नागरिक सुरक्षा संहिता की चार धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. उनके विवादित बयान को लेकर सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचा था. 3 नवंबर को आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि तेलुगु लोग राजाओं की वेश्याओं के वंशज हैं. तेलुगु एसोसिएशन की शिकायत के आधार पर कस्तूरी के खिलाफ मुकमदा दर्ज किया गया. 

अभिनेत्री ने तमिलनाडु में रहने वाले तेलुगु भाषी लोगों के बारे में बात करके विवाद खड़ा कर दिया था. उनके विवादित बयान को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा, जिसके बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया और उनके खिलाफ निगेटिव दुष्प्रचार किया जा रहा है.

बवाल के बाद बयान लिया वापस 

कस्तूरी शंकर के विवादित बयान ने सोशल मीडिया पर बवाल काट दिया था, जिसेक बाद उन्होंने अपने बयान को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके अपने बयान को वापस लेने की बात कही. अपनी टिप्पणियों का बचाव करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने डीएमके के पाखंड और दोहरे मानदंडों को उजागर किया."

उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया और लिखा- "मेरा कभी भी यह इरादा नहीं था कि मैं अपने तेलुगु विस्तारित परिवार को चोट पहुंचाऊं या अपमानित करूं. अनजाने में हुई गलती के लिए मुझे खेद है. सभी के हित में, मैं 3 नवंबर, 2024 को दिए गए अपने बयान को वापस लेती हूं."

उन्होंने यह भी लिखा कि इस विवाद ने उनके भाषण में उठाए गए अधिक महत्वपूर्ण बिंदुओं से लोगों का ध्यान भटका दिया है. फेमस एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर ने कहा था कि वर्तमान से लगभग 300 साल पहले जो लोग राजा के यहां सेवा करने आए थे, वे तेलुगु लोग थे. तेलुगों लोग राजाओं की वेश्याओं के वंशज हैं.

3 नवंबर को ब्राह्मणों के लिए कानूनी सुरक्षा की मांग को लेकर आयोजित कार्यक्रम में अभिनेत्री कस्तूरी ने यह बयान दिया था. कस्तूरी शंकर साउथ की एक जानी मानी अभिनेत्री हैं. वह तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं.