share--v1

Urvashi Rautela: एल्विश यादव के जन्मदिन पर उर्वशी ने रोमांटिक अंदाज में किया विश, यूट्यूबर के साथ बांहों में बांहें डाल नजर आई एक्ट्रेस

Urvashi Rautela: एल्विश यादव की बात करें तो यूट्यूबर आज अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर का जन्म 14 सितंबर 1997 के दिन गुरुग्राम में हुआ था. आज अभिनेता के 26वें जन्मदिन पर उर्वशी रौतेला ने एक्टर को किया शानदार तरीके से विश-

auth-image
Priya Singh
Last Updated : 14 September 2023, 06:35 PM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली: नई दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी-2 को खत्म हुए भले ही काफी समय हो गया है लेकिन आज तक लोग इसकी चर्चा कर रहे है. जब से शो खत्म हुआ है तब से एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी काफी लाइमलाइट बटोर रहे है. अब आज अगर शो के विनर यानी एल्विश यादव की बात करें तो यूट्यूबर आज अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर का जन्म 14 सितंबर 1997 के दिन गुरुग्राम में हुआ था. आज अभिनेता के 26वें जन्मदिन पर उर्वशी रौतेला ने एक्टर को किया शानदार तरीके से विश-

एल्विश को उर्वशी ने किया विश

दरअसल, एल्विश यादव आज अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर के जन्मदिन पर उनकी को स्टार उर्वशी ने उन्हें विश किया है. उर्वशी रौतेला ने कुछ तस्वीरें साझा की है जिसमें दोनों रोमांटिक पोज देते दिख रहे है. अब उर्वशी ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा- जन्मदिन मुबारक हो एल्विश यादव.. भगवान आपको आशीर्वाद दें! एक घंटे से भी कम समय में मिलियन से अधिक प्यार..हम तो दीवाने को इतना प्यार देने के लिए आप सभी का लाखों धन्यवाद.

एल्विश का 26वां जन्मदिन आज

आपको बता दें कि गुरुग्राम में जन्में एल्विश यादव की आज हर जगह पहचान है. एक्टर ने बिग बॉस में एंट्री लेने के बाद ही पूरा सिस्टम हिला दिया था वह सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। एल्विश यादव ने पहले यूट्यूब पर चैनल बनाकर लोगों का दिल जीता। फिर बिग बॉस ओटीटी 2 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ-साथ शो जीतकर लोगों के दिलों में जगह बनाई थी. जब एल्विश यादव शो में आए उसके बाद हर कोई इनकी जमकर तारीफ करने लगा और हर किसी को एक्टर काफी पसंद आए. दर्शकों के दिल में एक्टर ने इस कदर जगह बना ली कि हर किसी ने इनको लाखों वोट देकर जीता दिया.