Parineeti Chopra: दुल्हन की तरह सजाया गया परिणीति चोपड़ा का घर, तस्वीरें देख आप भी कह उठेंगे वाह
Parineeti Chopra: आपको बता दें कि 24 सितंबर को दोनों की सिख रीति रिवाज से शादी होगी. दोनों की शादी 24 सितंबर को शाम को हो जाएगी फिर इनकी रिसेप्शन पार्टी भी उसी दिन रखी गई है. अब इन सब के बीच एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के मुंबई वाले घर को सजा दिया गया है.

नई दिल्ली: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. आपको बता दें कि 23 सितंबर को परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी होगी जिस दौरान परिणीति और राघव के परिवार वाले, दोस्त और करीबी रिश्तेदार उदयपुर पहुंचेगे जहां इनके लिए वेलकम लंच रखा गया है. यह कार्यक्रम 1 से 4 बजे तक चलेगा. आपको बता दें कि 24 सितंबर को दोनों की सिख रीति रिवाज से शादी होगी. दोनों की शादी 24 सितंबर को शाम को हो जाएगी फिर इनकी रिसेप्शन पार्टी भी उसी दिन रखी गई है. अब इन सब के बीच एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के मुंबई वाले घर को सजा दिया गया है.
परिणीति चोपड़ा का घर दुल्हन जैसा सजा
दरअसल, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरु हो गई है. इस बीच परी के घर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. परी के घर को लाइट वगैरह से काफी अच्छे से सजाया गया है जो कि देखकर काफी अच्छा लग रहा है. एक्ट्रेस के घर को जिस तरह सजाया गया है वो हर किसी को काफी पसंद आ रहा है. परी के घर की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
परिणीति और राघव की शादी की तैयारी शुरू
हालांकि, जैसा कि हम सब जानते हैं कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी उदयपुर के लीला पैलेस में होनी है, जहां दोनों 23 सितंबर को पहुंच जाएंगे. अभी अगर कल की बात करें तो परिणीति और राघव ने अरदास के साथ शादी की रस्में शुरू की है. अब फैंस के बीच काफी ज्यादा एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. हर कोई दोनों को शादी के आउटफिट में देखने के लिए बेताब है. हर तरफ परी और राघव की शादी के ही चर्चा चल रही है.