menu-icon
India Daily

Shah Rukh Khan Death Threat: शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, जानें क्या डिमांड की?

भारतीय अभिनेता शाहरुख खान को कथित तौर पर फैजान खान नामक एक व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है. महाराष्ट्र के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Shah Rukh Khan
Courtesy: X@iamsrk

Shah Rukh Khan Death Threat:  बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बाद, भारतीय अभिनेता शाहरुख खान को कथित तौर पर फैजान खान नामक एक शख्स ने जान से मारने की धमकी दी गई है, हालांकि, इस मामले में महाराष्ट्र के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रायपुर के आरोपी ने अभिनेता से भारी फिरौती की मांग की गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले का संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम रायपुर भेजी गई है, हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि यह शाहरुख के मामले के संबंध में है या कुछ और है. वहीं आनन फानन में शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी भरे कॉल आने की शिकायत पुलिस में की गई, जिसके बाद  मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में FIR दर्ज कर ली गई है. जिस नंबर से धमकी दी गई है उसका नंबर छत्तीसगढ़ के फैजान नाम के शख्स के नाम से रजिस्टर्ड है.

मुंबई पुलिस की टीम रायपुर हुई रवाना

हालांकि, अब इस मामले पर मुंबई पुलिस की टीम छत्तीसगढ़ रायपुर पहुंची हैं. दरअसल  पुलिस ने कॉल को ट्रेस किया तो ये रायपुर का निकला था, जिसके बाद पुलिस की टीम रायपुर रवाना हो गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. अभिनेता शाहरुख खान को कथित तौर पर धमकी देने के आरोप में मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिसमें पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ धारा 308(4), 351(3)(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया.

सलमान से मांगी थी 5 करोड़ रुपए की डिमांड

बता दें कि, ब़ॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को यह धमकी सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकी मिलने के कुछ दिनों बाद आई है. जिसमें काले हिरण की हत्या में कथित संलिप्तता को लेकर सलमान को निशाना बनाने वाले गिरोह ने धमकी में 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है.