Bobby Deol News: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल, रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. दो दिनों में फिल्म 100 करोड़ से ऊपर की कमाई कर चुकी है. आज वीकेंड डे पर इस फिल्म से वर्ल्डवाइड 200 करोड़ से ऊपर की कमाई की उम्मीद की जा रही है. इस बीच अभिनेता बॉबी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि बॉबी एनिमल फिल्म की ग्रांड सक्सेस पर बोलते हुए भावुक हो जाते हैं. इसके साथ-साथ वे इस फिल्म को सफल बनाने को लेकर अपने फैंस को धन्यवाद भी देते हैं.
फिल्म की सफलता पर भावुक हुए बॉबी
पैपराजी से बात करते हुए बॉबी देओल ने कहा कि आप सबका बहुत प्यार मिला, ऐसा लग रहा है कि मैं सपना देख रहा हूं. ऐसा कहकर बॉबी भावुक होकर रोने लगे. बॉबी को रोता देख वहां खड़े लोग भी भावुक हो गए.
फैंस जमकर कर रहे बॉबी की तारीफ
बॉबी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और उनके फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने उनकी इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा- आप एनिमल जैसी और भी फिल्में डिजर्व करते हैं.
बता दें कि एनिमल फिल्म में बॉबी देओल ने नेगेटिव किरदार निभाया है. फिल्म में बॉबी का एक भी डायलॉग नहीं है लेकिन उनके किरदार को जमकर सराहा जा रहा है.
आज 200 करोड़ की कमाई की उम्मीद
फिल्म की कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म के हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और इंग्लिश वर्जन में भी एडवांस बुकिंग देखने को मिल रही हैं. फिल्म समीक्षकों ने आज वीकेंड पर फिल्म के 200 करोड़ से ज्यादा कमाने की उम्मीद जताई है.