share--v1

Bigg Boss 17: 'खुद बोल दिया कि शो बॉयस्ड होगा..' Bigg boss 17 के धमाकेदार प्रोमो को देख भड़के यूजर्स बोले- नहीं देखेंगे

Bigg Boss 17: प्रोमो को शेयर करते हुए जिया सिनेमा ने लिखा- नये अवतार के साथ, आ रहा है बिग बॉस का नया सीजन! क्या दिल, दिमाग और दम से होगा बिग बॉस का हुकुम? अब सलमान खान ने प्रीमियर डेट का ऐलान कर दिया है जिसको सुनकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है.

auth-image
Priya Singh
Last Updated : 24 September 2023, 08:41 AM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली: कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' इन दिनों काफी सुर्खियों में है. शो जल्द शुरु होने वाला है और इसी बीच शो का नया प्रोमो जारी कर दिया गया है. शो के प्रोमो को काफी प्यार दिया जा रहा है. आपको बता दें कि जियो सिनेमा ने एक नया प्रोमो जारी है जिसमें सलमान खान बिग बॉस 17 के बारे में बता रहे हैं. इस प्रोमो को शेयर करते हुए जिया सिनेमा ने लिखा- नये अवतार के साथ, आ रहा है बिग बॉस का नया सीजन! क्या दिल, दिमाग और दम से होगा बिग बॉस का हुकुम? अब सलमान खान ने प्रीमियर डेट का ऐलान कर दिया है जिसको सुनकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है.

इस दिन से शुरु होगा बिग बॉस 17

दरअसल, बिग बॉस के मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी कर दिया है जिसमें सलमान खान बिग बॉस की आंख से बाते करते दिख रहे है. बिग बॉस सलमान से कहते हैं कि मैं आपको एक सूचना दूं जिस पर सलमान कहते हैं कि बिग बॉस क्यों है इतना सोचना..दीजिए न सूचना..तब बिग बॉस कहते हैं कि इनमें से कुछ कंटेस्टेंट मेरे ही अवतार होगे जो हर पैंतरे के लिए होंगे तैयार..यह सुनते ही सलमान खान कहते हैं कि ये तो सरासर पक्षपात होगा.

ये कंटेस्टेंट कर सकते हैं एंट्री

आपको बता दें कि शो को 15 अक्टूबर से ऑन एयर किया जाएगा. शो रात के 9 बजे से शुरू होगा जो कि कलर्स टीवी पर आएगा. इसके अलावा आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 24 घंटे लाइव देख सकते है. अब तक शो के कंटेस्टेंट को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ है. शो में कुछ नाम आए है जिन पर ऑफिशियल रूप से मुहर नहीं लगी है लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि शो में अंकिता लोखंडे अपने पति के साथ एंट्री ले सकती है. शो के नए प्रोमो को देखकर लोग कह रहे हैं इसमें तो खुद बिग बॉस बता रहे हैं कि वो बायस्ड रहेंगे.