menu-icon
India Daily

Bigg Boss के घर में हुआ 'तांडव'! इस कंटेस्टेंट ने पहले ही दिन दिखाने शुरू किए अपने रंग, बोला- 'भूत बना दूंगा'

Bigg Boss 18 First Fight: बिग बॉस 18 एक बार फिर अपने धमाकेदार कंटेस्टेंट के साथ वापस आ गया है. हर तरफ इस शो की चर्चा जोरो शोरो पर बनी हुई है. शो के पहले एपिसोड में रजत दलाल और तजिंदर पाल सिंह बग्गा के बीच तीखी बहस देख फैंस काफई खुश हो गए, क्योंकि इन दोनों ही कंटेस्टेंट के फैनक्लब ने एक-दूसरे से भिड़ना भी शुरू कर दिया है.

auth-image
Babli Rautela
Bigg Boss 18 First Fight
Courtesy: Social Media

Bigg Boss 18 First Fight: बिग बॉस 18 एक बार फिर अपने धमाकेदार कंटेस्टेंट के साथ वापस आ गया है. हर तरफ इस शो की चर्चा जोरो शोरो पर बनी हुई है. शो का प्रीमियर 6 अक्टूबर, 2024 को रिलीज हो चुका है. हालांकि, दर्शक शो के पहले एपिसोड के लिए बेहद उत्साहित हैं, जिसमें रजत दलाल और तजिंदर पाल सिंह बग्गा के बीच तीखी बहस देखी गई है. बिग बॉस के घर के अंदर पहले ही दिन दोनों के बीच लड़ाई देखने को मिली है. शो की शुरुआत मसालेदार तरीके से हुई और इसने ट्विटर पर लोगों को खुश कर दिया, क्योंकि फैनक्लब ने एक-दूसरे से भिड़ना भी शुरू कर दिया है.

बिग बॉस में हुई पहली लड़ाई

बिग बॉस 18 के हालिया प्रोमो में, मशहूर फिटनेस इन्फ्लुएंसर रजत दलाल और भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को एक-दूसरे से बहस करते देखा गया है. शो के प्रोमो वीडियो में, रजत और तजिंदर एक पुराने विवादास्पद बाइक वीडियो पर चर्चा करते देखे गए हैं. साथ ही, रजत ने कहा कि पूरे भारत ने वीडियो देखा है और तजिंदर से पूछा कि क्या उसने इसे देखा है. इसके जवाब में, तजिंदर ने कहा, 'हां, मैंने इसे देखा है' और यह भी कहा कि उसने भी सभी की तरह वीडियो में बाइकर को गिरते हुए देखा था.

हालांकि तजिंदर पाल सिंह बग्गा के जवाब से रजत दलाल भड़क गए और उन्होंने तजिंदर को धमकी देते हुए कहा, "मैं ना गंवार नहीं हूं और मैं बहुत प्यार से बात करता हूं. यहां सब देख रहे हैं, हिसाब से बात करो, 2 मिनट में भूत बना दूंगा." 

रजत डाला की बाइक विवाद क्या है? 

रजत डाला हरियाणा के एक विवादास्पद फिटनेस इन्फ्लुएंसर हैं, जिनके इंस्टाग्राम हैंडल पर 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. हाल के दिनों में रजत दलाल कई विवादों में घिरे हुए हैं. हालांकि, सबसे बड़ी घटना जिसने उन्हें एक बड़े विवाद में डाल दिया, वह सलमान खान के शो, बिग बॉस 18 में उनके एंट्री से कुछ महीने पहले हुई थी. फिटनेस इन्फ्लुएंसर का ओवरस्पीडिंग करते हुए बाइकर को टक्कर मारने का एक वीडियो अपने दो दोस्तों के साथ बैठे हुए एक वीडियो ऑनलाइन आया, जिसमें उन्हें सड़क पर एक बाइकर को टक्कर मारते और घटनास्थल से भागते हुए देखा जा सकता है.