भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव, जिन्हें हम निरहुआ के नाम से भी जानते हैं, हमेशा अपनी फिल्मों और गानों के जरिए चर्चा में रहते हैं. उनकी फिल्में और गाने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगते हैं और फैंस के बीच उनका नाम छा जाता है. हाल ही में निरहुआ ने एक इंटरव्यू में भोजपुरी सिनेमा को लेकर कुछ अहम बातें साझा की और उन आलोचनाओं का भी जवाब दिया, जो इस सिनेमा को अश्लील कहकर आलोचना करते हैं.
दिनेश लाल यादव हाल ही में रजत शर्मा के शो ‘आपकी अदालत’ में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात की. इस दौरान, भोजपुरी सिनेमा को लेकर भी उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए और उन लोगों को आड़े हाथ लिया, जो इस सिनेमा को अश्लील और बेकार मानते हैं.
दिनेश लाल यादव ने कहा, 'भोजपुरी सिनेमा को लेकर कई बार यह आरोप लगाया जाता है कि इसमें अश्लीलता है, लेकिन क्या आपको यह कभी समझ में आया है कि यह अश्लीलता कहां से आई? यह सिनेमा दर्शकों के बीच में पॉपुलर हुआ क्योंकि इसमें उनकी जिंदगियों और उनकी सच्चाई को दिखाया जाता है.' उन्होंने आगे कहा कि भोजपुरी सिनेमा में जो कुछ भी होता है, वह समाज के एक हिस्से की सोच और समझ का ही प्रतिनिधित्व करता है.
निरहुआ ने यह भी कहा कि 'कई बार हमारी फिल्मों में कुछ सीन या गाने इसलिए होते हैं क्योंकि वे उस समय के दर्शकों की जरूरतों को पूरा करते हैं. अगर दर्शक सिर्फ मनोरंजन चाहते हैं, तो हम उन्हीं की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंटेंट पेश करते हैं.'