Akshara Singh New Song: भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने महाकुंभ के मौके पर अपना नया गाना गाया है. एक्ट्रेस ने अपने इस गाने की झलक सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षरा गाना गाते हुए पूरे भक्ति-भाव में लीन नजर आ रही है. ‘महाकुंभ में डुबकी लगाओ’ नाम के इस गाने में अक्षरा का लुक भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
अक्षरा सिंह ने महाकुंभ के मौके पर गाया बेहतरीन गाना
बता दें कि अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की कमाल की एक्ट्रेस हैं. इसी के साथ अक्षरा बेहतरीन सिंगर भी है. सोशल मीडिया पर अक्षरा अपने फैंस के साथ हमेशा कनेक्ट रहती है. लाइफ से जुड़ी हर एक अपडेट भी एक्ट्रेस शेयर करती है. यूं तो अक्षरा सिंह पर्सनल लाइफ से लेकर अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती है.
लेकिन हाल ही में अक्षरा सिंह ने महाकुंभ 2025 के मौके पर शानदार गाना जो गाया है. उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. बता दें कि इस गाने की झलक अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है. गाने के बोल है महाकुंभ में डुबकी लगाओ'. इस भजन को फैंस काफी पसंद कर रहे है.
शेयर किए वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षरा सिंह ने रेंज कलर के लहंगे के साथ मैचिंग ज्वैलरी पहनी है. जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस माइक के आगे भक्ति में पूरी डूबकर गाना गा रही है. अक्षरा ने इस गाने में महाकुंभ के कुछ विजुअल्स भी लगाए हुए है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘चलें डुबकी लगाने??’ बता दें कि इस समय प्रयागराज में महाकुंभ का पर्व चल रहा है और इस मौके पर अक्षरा सिंह का यह गाना फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है. अक्षरा सिंह जब भी कोई फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं तो फैंस उनपर खूब प्यार लुटाते है.