menu-icon
India Daily

Paresh Rawal-Hera Pheri 3: हेरा फेरी में अब नहीं लौटेंगे बाबू भैया! परेश रावल ने फिल्म छोड़ने को लेकर किया धमाकेदार पोस्ट

Paresh Rawal-Hera Pheri 3: परेश रावल ने अपनी सुपरहिट फ्रैंचाइजी हेरा फेरी की तीसरी किस्त से हटने के बारे में खुलकर बात की है. रविवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साफ किया कि यह फैसला डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ किसी रचनात्मक मतभेद के कारण नहीं लिया गया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Paresh Rawal-Hera Pheri 3
Courtesy: Social Media

Paresh Rawal-Hera Pheri 3: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल ने अपनी सुपरहिट फ्रैंचाइजी हेरा फेरी की तीसरी किस्त से हटने के बारे में खुलकर बात की है. रविवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साफ किया कि यह फैसला डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ किसी रचनात्मक मतभेद के कारण नहीं लिया गया. उनके इस बयान ने फैंस को हैरान कर दिया, जो बाबूराव गणपतराव आप्टे के किरदार में उनकी वापसी की उम्मीद कर रहे थे.

शनिवार को खबरें फैलीं कि परेश रावल ने प्रियदर्शन के साथ रचनात्मक असहमति के चलते हेरा फेरी 3 छोड़ दी. रावल ने इन खबरों पर पहले कहा था, 'हां, यह सच है,' जिससे लगा कि वह मतभेद की बात मान रहे हैं. लेकिन रविवार को उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मैं साफ करना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 से अलग होने का मेरा फैसला रचनात्मक मतभेदों के कारण नहीं है. मेरे और निर्माता के बीच कोई विवाद नहीं है.' उन्होंने प्रियदर्शन के लिए सम्मान और प्यार जताया.

परेश रावल ने छोड़ी ‘हेरा फेरी 3’

रावल के हेरा फेरी 3 से हटने की खबर ने फैंस को निराश किया. बाबूराव का किरदार उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग और अनोखे अंदाज के लिए मशहूर है. एक फैन ने एक्स पर लिखा, 'बाबूराव के बिना हेरा फेरी अधूरी है. आपने इस किरदार को अमर बना दिया.' दूसरे ने टिप्पणी की, 'क्या आप फिर से बाबू भैया बनने से बचना चाहते हैं?' फैंस मानते हैं कि रावल की जगह कोई और इस किरदार को नहीं निभा सकता. 

हेरा फेरी का गौरवशाली इतिहास

हेरा फेरी 2000 में रिलीज हुई थी. प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने दर्शकों का दिल जीता. तब्बू, ओम पुरी और गुलशन ग्रोवर ने भी अहम भूमिकाएं निभाईं. 2006 में इसका सीक्वल फिर हेरा फेरी आया, जिसमें रावल ने फिर से बाबूराव का किरदार निभाया. दोनों फिल्में अपनी हास्य और यादगार संवादों के लिए आज भी लोकप्रिय हैं.

परेश रावल ने प्रियदर्शन के साथ मतभेद की खबरों को खारिज किया, लेकिन हेरा फेरी 3 छोड़ने का असली कारण नहीं बताया. कुछ सूत्रों का कहना है कि वह कहानी या किरदार की नई दिशा से संतुष्ट नहीं थे, लेकिन यह सिर्फ अटकलें हैं.