share--v1

Keerthy Suresh- Priya Dance: 'जवान' के गाने पर कीर्ति सुरेश संग एटली की वाइफ ने किया जमकर डांस, आखिर में डायरेक्टर ने आकर बटोर ली पूरी लाइमलाइट

Keerthy Suresh- Priya Dance: जवान का गाना Challeya को लोग काफी पसंद कर रहे है और इस पर रील भी बना रहे हैं. अब इस बीच इस गाने पर खुद फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली कुमार की पत्नी प्रिया एटली ने इस पर डांस किया है जो कि जमकर वायरल हो रहा है.

auth-image
Priya Singh
Last Updated : 14 September 2023, 05:51 PM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' इन दिनों काफी सुर्खियों में है. एक्टर की फिल्म को हर किसी ने बखूबी प्यार दिया है. फिल्म के साथ-साथ इस फिल्म के गाने को भी लोग खूब प्यार दे रहे है. जवान का गाना Challeya को लोग काफी पसंद कर रहे है और इस पर रील भी बना रहे हैं. अब इस बीच इस गाने पर खुद फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली कुमार की पत्नी प्रिया एटली ने इस पर डांस किया है जो कि जमकर वायरल हो रहा है.

एटली की पत्नी ने ‘चलेया’ गाने पर किया डांस

दरअसल, ‘चलेया’ गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है और इस गाने को काफी पसंद भी किया गया है. इस गाने में अब तक कई लोगों ने रील बनाया है. अब साउथ की सुपरस्टार कीर्ति सुरेश और डायरेक्टर एटली कुमार की पत्नी प्रिया एटली ने भी खूब डांस किया है. अब इस वीडियो को शेयर करते हुए कीर्ति ने लिखा- यह वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए है और इसको आप मिस न करें और पूरा अंत तक देखें( कभी-कभी मैं काफी एक्साइटेड हो जाती हूं). इस वीडियो में प्रिया और कीर्ति ने बेहतरीन डांस किया है जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो के एंड में आपको एटली कुमार अपने कुत्ते के साथ घूमते दिखेंगे जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

यूजर्स ने किया कमेंट

इस वीडियो को देखकर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. अब इस बीच बॉलीवुड के शानदार एक्टर एटली कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. अभिनेता ने रेड हार्ट कमेंट किया. वहीं एक यूजर ने लिखा वीडियो में एटली ने पूरी लाइमलाइट लूट ली. सान्या मल्होत्रा ने भी इस वीडियो के अंत की तारीफ की. वहीं एक यूजर ने लिखा जबरदस्त डांस तो वहीं कुछ ने लिखा क्यूट डांस पर हर कोई एटली कुमार की एंट्री की तारीफ कर रहा है.