सलमान खान बॉलीवुड के मोस्ट बैचलर एक्टर में से एक हैं. इन दिनों भाईजान अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में भाईजान के साथ रश्मिका मंदाना भी है. सलमान खान का जब भी जिक्र होता है हर किसी के मन में एक बार तो आता है कि आखिर एक्टर कब शादी करेंगे. हालांकि, अभिनेता ने भी कई बार इसका जवाब दिया है. इस बीच सलमान खान फिर से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं.
दरअसल, सलमान खान 58 साल के हो गए हैं और उन्होंने अब तक शादी नहीं की है. अब अभिनेता की शादी को लेकर ज्योतिषी ने एक खुलासा किया कि सलमान खान क्यों शादी नहीं कर रहे हैं बल्कि अपने बैचलरहुड को एन्जॉय कर रहे हैं. संदीप कोचर ने सलमान खान की कुंडली को लेकर भी बात की.
संदीप कोचर ने कहा कि- सलमान खान को संभालना काफी मुश्किल है. ऐसा नहीं है कि सलमान खान शादी नहीं करना चाहते थे या कोई लड़की उनसे शादी करने के लिए तैयार नहीं थीं. लेकिन भाईजान का मूड इतना स्विंग करता है कि उन्हें संभालना काफी मुश्किल हो जाता है. इतना ही नहीं सलीम खान ने एक बार अपने बेटे के बारे में बात करते हुए बताया कि सलमान रिलेशनशिप में तो आसानी से चला जाता है लेकिन शादी करने की हिम्मत नहीं कर पाता है.
सलीम खान ने यह भी कहा था कि सलमान काफी सिंपल नेचर का है और ये चाहता है कि कोई लड़की जो कि इसकी मां की तरह ही घर को चलाए. सलमान खान के फैंस अभिनेता की शादी का काफी इंतजार कर रहे हैं. एक्टर ने कई हसीनाओं को डेट किया है जिसमें कटरीना कैफ, जैकलीन फर्नाडिंस जैसी अभिनेत्रियों का नाम शामिल है.