नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का पिछले कुछ समय से बड़े पर्दे से दूर नजर आ रही है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह अपने पति विराट कोहली और बेटी वामिका संग जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं. अनुष्का की हैप्पी फैमिली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही छा गया है.
अनुष्का को आई लंदन की याद
अनुष्का शर्मा ने 9 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये मजेदार वीडियो शेयर किया. इसे शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, 'मेजर मिसिंग, लंदन सिटी और कॉफी वॉक.' बता दें कि ये एक पुराना वीडियो है. फिर भी महज 24 घंटे में इस वीडियो पर 3.9 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इतना ही नहीं, 8 लाख लोगों ने इसे लाइक भी किया है.