share--v1

Kaun Banega Crorepati 15: कंटेस्टेंट मेघा इस सवाल पर हारीं 12,50,000 रुपये, क्या आप जानते हैं इसका सही जवाब?

Kaun Banega Crorepati 15: 'कौन बनेगा करोड़पति 15' जो कि अभी हाल ही में शुरू हुआ था. इस शो को कुछ ही दिनों में दर्शकों का इतना प्यार मिला कि यह शो सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बन गया है. अब इस बीच अगर अभी हाल के शो की बात करें तो इसमें मेघना नाम की कंटेस्टेंट से एक सवाल पूछा गया था जो कि 12,50,000 रुपये का था.

auth-image
Priya Singh
Last Updated : 17 September 2023, 06:55 AM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली: कौन बनेगा करोड़पति जिसको देश का हर एक परिवार साथ बैठकर देखता है. शो को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और करें भी क्यों ना पहली बात तो शो को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं जो कि हर किसी के फेवरेट एक्टर है. साथ ही वह दर्शकों को भी काफी एंटरटेन करते है. आप जितने भी कंटेस्टेंट से पूछेंगे तो वो यही कहते हैं कि शो में गेम खेलने में तो मजा आता ही है लेकिन उससे ज्यादा मजा बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठने में आता है.

'कौन बनेगा करोड़पति 15' जो कि अभी हाल ही में शुरू हुआ था. इस शो को कुछ ही दिनों में दर्शकों का इतना प्यार मिला कि यह शो सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बन गया है. अब इस बीच अगर अभी हाल के शो की बात करें तो इसमें मेघना नाम की कंटेस्टेंट से एक सवाल पूछा गया था जो कि 12,50,000 रुपये का था. इस सवाल का जवाब मेघना तो नहीं दे पाईं लेकिन क्या आप इस सवाल का उत्तर जानते हैं क्या? तो चलिए जानते हैं कि आपको इसका उत्तर पता हैं या नहीं?

नीचे दिए गए ऑप्शन में कौन सा शहर पंजाब में स्थित नहीं है?

1. बीकानेर

2. पटियाला

3. लुधियाना

4. जालंधर

अब मेघना ने इस सवाल  का जवाब तो बड़े ही आसानी से दे दिया. उन्होंने खेल को अच्छी तरह खेलते हुए इसके पहले ऑप्शन में ताला लगाया और इसकी के साथ मेघना ने इस सवाल का सही जवाब देते हुए 1000 रुपये जीत लिया. मेघना 6,40,000 रुपये के सवाल तक तो पहुंच गई थी लेकिन उसके बाद वह सवाल का सही जवाब नहीं दे पाई. अमिताभ बच्चन ने 12,50,000 रुपये के लिए अगला सवाल पूछा था-

सवाल हैं दोराबजी टाटा ने किस क्लब में एक प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद, 1920 में अपने पहले ओलंपिक के लिए भारतीय दल के लिए धन की व्यवस्था करने का निर्णय लिया?

1. डेक्कन जिमखाना, पुणे

2. कोलकाता रोइंग क्लब

3. विलिंगडन क्लब, मुंबई

4. मद्रास रेस क्लब

आपको बता दें कि इसका उत्तर डेक्कन जिमखाना है.