Amitabh Bachchan Birthday: 83वें जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन के 'जलसा' के बाहर उमड़ी फैंस की भीड़, बिग बी ने अनोखे अंदाज में बांटी टी-शर्ट्स
Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर, 2025 को अपना 83वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस खास मौके पर उन्होंने मुंबई में अपने घर जलसा के बाहर फैंस से मुलाकात की और उनके प्यार के लिए दिल से आभार जताया. फैंस की भीड़ सुबह से ही उनके घर के बाहर जमा थी, जो अपने चहेते सुपरस्टार को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उत्साहित थी.
Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर, 2025 को अपना 83वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस खास मौके पर उन्होंने मुंबई में अपने घर जलसा के बाहर फैंस से मुलाकात की और उनके प्यार के लिए दिल से आभार जताया. फैंस की भीड़ सुबह से ही उनके घर के बाहर जमा थी, जो अपने चहेते सुपरस्टार को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उत्साहित थी. एक वायरल वीडियो में अमिताभ बच्चन फैंस का अभिवादन करते नजर आए.
उन्होंने सफेद कुर्ता-पायजामा और पीले-नारंगी रंग की बॉम्बर जैकेट पहनी थी, जो उनकी सादगी और स्टाइल का शानदार मिश्रण था. उन्होंने फैंस को टी-शर्ट्स बांटीं और हाथ हिलाकर उनका दिन और खास बना दिया. फैंस ने तख्तियां, फूल और पोस्टर के साथ उनके लिए प्यार जताया, जबकि उनके नाम के नारे हवा में गूंज रहे थे. 11 अक्टूबर, 1942 को जन्मे अमिताभ बच्चन भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सितारे हैं. उनकी प्रतिभा और बेहतरीन अभिनय ने उन्हें हर पीढ़ी का पसंदीदा बनाया है.
दशकों के करियर में उन्होंने हर तरह के किरदार को बखूबी निभाया. चाहे 'चुपके चुपके' और 'अमर अकबर एंथनी' में उनकी कॉमेडी टाइमिंग हो, 'दीवार' और 'अग्निपथ' में गुस्सैल युवक की छवि, या फिर 'सिलसिला' और 'कभी कभी' में रोमांटिक किरदार, उन्होंने हर बार दर्शकों को कुछ नया दिया. उनकी मेहनत और समर्पण ने उन्हें सिनेमा जगत में एक जिंदा किंवदंती बनाया है.
बिग बी ने अनोखे अंदाज में बांटी टी-शर्ट्स
अमिताभ आज भी अपनी ऊर्जा और अभिनय से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. फैंस के साथ उनका यह जुड़ाव उनकी विनम्रता और उनके चाहने वालों के प्रति उनके प्यार को दर्शाता है. जन्मदिन के इस अवसर पर उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर भी उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं, जिससे यह दिन और भी यादगार बन गया.
और पढ़ें
- Kantara Chapter 1 Box Office Collection: वीकेंड में मालामाल हुए ऋषभ शेट्टी! 'कांतारा चैप्टर 1' ने तोड़ा ब्लॉकबस्टर 'दंगल' का रिकॉर्ड
- Gurmeet Mann Passes Away: सिंगर गुरमीत मान का निधन, राजवीर जवंदा की मौत के 3 दिन बाद आई खबर से पंजाबी इंडस्ट्री को तगड़ा झटका
- Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के घर से हुआ एक और बड़ा एविक्शन, सलमान खान ने 'मास्टरमाइंड' को दिखा दिया बाहर का रास्ता?