'वो लेखक नहीं, कॉपी राइटर हैं...' FIR के राइटर ने अमित आर्यन ने सलीम-जावेद पर लगाए गंभीर आरोप
सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी के चर्चे आज से नहीं बल्कि कई सालों से हैं. जब भी हिंदी सिनेमा में सुपरहिट और आइकॉनिक जोड़ी का नाम लिया जाएगा तो सलीम खान और जावेद अख्तर का नाम सबसे पहले रहेगा.
सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी के चर्चे आज से नहीं बल्कि कई सालों से हैं. जब भी हिंदी सिनेमा में सुपरहिट और आइकॉनिक जोड़ी का नाम लिया जाएगा तो सलीम खान और जावेद अख्तर का नाम सबसे पहले रहेगा. इस जोड़ी ने 'शोले', 'दीवार', 'जंजीर', 'कालीचरण' और 'डॉन' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कहानी लिखी हैं. इन दोनों की गिनती हिंदी सिनेमा के सबसे महंगे और अच्छे राइटर्स में होती है.
अभी हाल ही में इन दोनों पर बनी डॉक्यूमेंट-सीरीज भी रिलीज हुई थी लेकिन अब इस बीच दोनों की राइटिंग स्किल्स पर FIR के राइटर अमित आर्यन चौंकाने वाली बात कही है. अमित ने कहा कि दोनों कंटेंट कॉपी करते हैं. अमित आर्यन ने कहा कि सलीम-जावेद की हर फिल्म फ्रेम टू फ्रेम कॉपी होती है.
अमित आर्यन ने कही ये बात
अमित आर्यन ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कहा कि- वह Salim-Javed को भारतीय सिनेमा के इतिहास का आइकॉनिक जोड़ी नहीं मानते हैं. इन्होंने आगे कहा कि- सलीम और जावेद लेखक नहीं हैं क्योंकि वो सिर्फ बाकी फिल्मों से कंटेंट चोरी करते हैं. वो अच्छे सेल्समैन थे.
अमित आर्यन ने कहा, 'पहली बात तो ये है कि मैं सलीम-जावेद को राइटर नहीं मानता. मैं जानता हूं कि ये कॉन्ट्रोवर्शियल बात है. लेकिन जिसको सारी दुनिया सलाम करती है, मैं उन्हें राइटर नहीं मानता हूं. हैं ही नहीं वो दोनों राइटर. उन दोनों ने अपनी जिंदगी में सिर्फ और सिर्फ चीजों को कॉपी किया है. सलीम-जावेद कॉपीराइटर हैं, राइटर नहीं, ऐसा क्यों इसकी वजह मैं आपको बताता हूं.'
'उनकी एक फिल्म 'शोले' आई थी, जिसकी कहानी बिल्कुल साल फिल्म 1975 में रिलीज हुई फिल्म 'मेरा गांव मेरा देश' नाम की फिल्म से मिलती है. इस फिल्म में विनोद खन्ना ने डाकू का किरदार निभाया था और इनका नाम जब्बर सिंह था.'
वहीं शोले' में ये गब्बर सिंह बने. वहां जयंत ने एक आर्मी अफसर का किरदार निभाया था जबकि इसमें एक पुलिसवाले का किरदार निभाया था. वहां तो सिर्फ एक हाथ कटा था, यहां उसके दोनों हाथ कटे थे. अमित आर्यन ने कहा कि 'शोले' की कहानी 'दो आंखें बारह हाथ' और 'सेवन समुराई' के एक-एक सीक्वेंस से ली गई है. शोले पूरी तरह कॉपीड फिल्म है.