नई दिल्ली: ऋचा चड्ढा और अली फजल बॉलीवुड की वो जोड़ी है जिसकी चर्चा लोग अक्सर करते हैं. दोनों साथ में फैंस को काफी पसंद हैं और ऐसे में हर कोई इनकी तारीफ करता है. पिछले साल ही कपल ने फैमिली और दोस्तों के सामने सात फेरे लिए जिसके बाद इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक ऋचा चड्ढा और अली फजल अब जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं.
Also Read
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को इस बात की जानकारी दे दी है कि वह अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत करने को पूरी तरह से तैयार हैं. ऋचा चड्ढा की प्रेग्नेंट होने की खबर से फैंस भी काफी ज्यादा खुश है. कपल ने काफी अलग अंदाज में फैंस को इस बात की जानकारी दी कि वह पेरेंट्स बनने वाले हैं.
ऋचा और अली ने शुक्रवार 9 फरवरी को अपने सोशल मीडिया पर दो फोटो शेयर की है जिसमें पहली स्लाइड में 1+1=3 लिखा हुआ है, वहीं दूसरी फोटो में ऋचा और अली पोज देते दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ कपल ने कैप्शन में लिखा, "एक छोटे से दिल की धड़कन हमारी दुनिया में सबसे तेज आवाज होती है."
इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस भी कपल को भर-भर के बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मिनी गुड्डू भैया. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा अब बच्चे करने का ट्रेंड चालू हो गया है. वहीं एक यूजर का कहना है कि इनकी शादी कब हुई. वहीं बाकी कई लोगों ने इन्हें शुभकामनाएं भी दी.