menu-icon
India Daily

Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन पर फैंस को दिया तोहफा, नई फिल्म 'भूत बंगला' का किया ऐलान

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार 9 सितंबर को 56 साल के हो गए हैं. अभिनेता को हाल ही में स्त्री-2 में देखा गया था जिसमें इनका कैमियो था. अब एक्टर ने अपने जन्मदिन के मौके पर खुद की फिल्म का ऐलान कर दिया है. ये जानने के बाद फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए हैं.

auth-image
India Daily Live
akshay kumar
Courtesy: Instagram

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार 9 सितंबर को 56 साल के हो गए हैं. अपने जन्मदिन पर एक्टर ने अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है जिसको देख अक्की के फैंस की एक्साइटमेंट लेवल दो गुनी हो गई है. दरअसल, एक्टर ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है. अक्षय कुमार के लिए पिछले 2-3 साल काफी खराब रहे हैं क्योंकि उनकी लगातार कई फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हुई हैं. लेकिन अब एक्टर अपनी नई फिल्म के साथ वापस आ रहे हैं.

अक्षय ने पिछले कई साल एक्शन और कॉमेडी का दम दिखाया लेकिन दोनों ही उनके काम नहीं आई. अब इनकी अपकमिंग फिल्म लेकर आ रहे हैं जो कि हॉरर है. फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ इसके टाइटल का भी एलान कर दिया गया है. आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है और इतने दशक बाद अक्षय कुमार और प्रियदर्शन इस फिल्म के जरिए साथ काम करने जा रहे हैं.

अक्षय कुमार की फिल्म की अनाउंसमेंट

अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'भूत बंगला' की अनाउंसमेंट कर दी है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि यह फिल्म अगले साल 2025 में रिलीज होगी. एक्टर ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह दूध से भरा कटोरा हाथ में लिए नजर दिखाई दे रहे हैं. एक्टर के कंधे पर काली बिल्ली दिखाई दे रही है. 

अक्षय कुमार ने इस पोस्ट के साथ लिखा- 'वर्षों से जन्मदिन पर आप सभी से मिल रहीं शुभकामनाओं के लिए तहेदिल से शुक्रिया! इस साल इस खास दिन का जश्न 'भूत बंगला' के फर्स्ट लुक के साथ मनाया जा रहा है. करीब 14 साल बाद फिर से प्रियदर्शन के साथ काम करके मुझे अच्छा लगा.